Move to Jagran APP

हरियाणा को मिला आम बजट में तोहफा, सात नई और पांच लाइनें होंगी डबल

हरियाणा को आम बजट में तोहफा मिला है। सात नई और पांच लाइनें डबल होंगी। 12 प्रोजेक्टों पर 7302 करोड़ खर्च होंगे। वहीं 806 किलोमीटर रेल लाइन बिछेगी। रोहतक-रेवाड़ी और रोहतक-महम के बची डबलिंग प्रोजेक्ट के बीच जल्द रेल चलेगी।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Sat, 06 Feb 2021 03:38 PM (IST)Updated: Sun, 07 Feb 2021 08:09 AM (IST)
आम बजट में हरियाणा को तोहफा मिला।

अंबाला, जेएनएन। आम बजट में रेलवे के लिए हरियाणा की झोली में कईं प्रोजेक्ट आए हैं। सात नई रेल लाइनें और पांच डबल लाइन के लिए पटरी बिछाई जाएगी। इन पर कुल 7302 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि 836 किलोमीटर (किमी) लाइन बिछाई जाएगी। रोहतक-रेवाड़ी और रोहतक-महम के बीच डबलिंग पर रेलगाड़ी भी जल्द चलाई जाएगी। रोहतक-रेवाड़ी फरवरी में और रोहतक-महम मार्च में ट्रायल किया जाएगा।

रोड ओवरब्रिज (आरओबी) और रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) के लिए पहले ही 5 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसके अलावा उत्तर रेलवे में अमृतसर, हरिद्वार, रायबरेली, वाराणसी, कुरुक्षेत्र, दिल्ली, सफदरगंज स्टेशन के डेवलपमेंट के लिए 9 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसी तरह सोनीपत में रेल कोच की ओवरहालिंग के लिए वर्कशाप बनाई जाएगी, जिस पर 68 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा तरावड़ी-शाहाहाबाद मारकंडा में 1.51 करोड़, जींद और पानीपत ट्रैक रिन्यूअल के लिए 2 करोड़, फरीदाबाद में आरओबी पर पांच करोड़ खर्च किए जाएंगे।

यहां पर बिछाई जानी है रेल लाइन

रेवाड़ी-रोहतक 81.26 किमी नई रेल लाइन रोहतक-गोहाना-पानीपत बिछाई जाएगी, जिस पर 164 करोड़ खर्च होंगे। जींद-सोनीपत 88.9 किमी पर 25.76 करोड़, रोहतक-महम-हांसी 68.8 किमी पर 124.19 करोड़, दिल्ली-सोहाना-नूंह-फिरोजपुर झिरका- अलवर पर 104 किमी के लिए बजट अभी मंजूर किया जाएगा, जबकि अभी दस हजार रुपये इसके लिए रखे गए हैं। इसी प्रकार यमुनानगर-चंडीगढ़ वाया सढौरा-नारायणगढ़ 91 किमी पर दस हजार रुपये रखे हैं, जिसका बजट बाद में पास किया जाएगा। हिसार-सिरसा वाया अबोहर-फतेहाबाद 93 किमी और मेरठ-पानीपत 104 किमी पर दस-दस हजार रुपये रखे हैं।

ये लाइनें होंगी डबल

तुगलकाबाद (ज्वाइंट केबिन)-पलवल फोर लाइन 33.5 किमी के लिए 15 करोड़, अंबाला-धूलकोट के लिए दस हजार रुपये, पानीपत-रोहतक 71.4 किमी, पलवल-न्यूपृथला 3.5 किमी, अस्थल-अबोहर-रेवाड़ी 75.20 किमी के लिए रुपये मंजूर किए गए हैं।

पिछले साल की तुलना में बढ़ा बजट

वित्तीय वर्ष 2020-21 में जहां बजट के तहत 170 करोड़ रुपये परियोजनाओं के लिए मंजूर किए गए थे, वहीं इस बार यह बजट बढ़ा दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1201 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.