Kapalmochan Mela: हरियाणा सरकार का बढ़ा फैसला, वैक्सीन डोज ले चुके श्रद्धालुओं को ही कपालमोचन मेले में मिलेगी एंट्री
Kapalmochan Mela कोरोना महामारी की वजह से कपालमोचन मेले में श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। कोरोना को देखते हुए उन्हीं श्रद्धालुओं को कपालमोचन मेले में एंट्री मिलेगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाई हुई है। पढ़े पूरी गाइडलाइन।
By Rajesh KumarEdited By: Updated: Sun, 14 Nov 2021 12:37 PM (IST)
यमुनानगर, जागरण संवाददाता। कपालमोचन मेले को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब कपालमोचन मेले में उन्हीं श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की डोज लगी है। इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से कपालमोचन मेले को स्थगित कर दिया गया था। बाद में आयोजकों और प्रशासन की बैठक के बाद आयोजन का फैसला लिया गया। साथ ही गाइडलाइन भी जारी की गई।
कपालमोचन मेले में वैक्सीन की कम से कम पहली डोज लेने वाले श्रद्धालुओं को ही एंट्री मिलेगी। यदि किसी ने वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई है, तो उसे स्वास्थ्य विभाग की टीमें मेले में ही वैक्सीन की डोज लगाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से तैयारियां कर ली गई है। यहां मेले में आने वाले आसपास के क्षेत्रों के उन लोगों को भी वैक्सीन की डोज लगेगी। जिन्होंने अभी तक कोई टीका नहीं लगवाया है। जिन लोगों के दूसरी डोज का समय आ चुका है। वह भी मेले में वैक्सीन लगवा सकेंगे।
प्रशासन ने जारी किए आदेश
कपालमोचन मेले में श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन लगातार बदल रही है। कोरोना को देखते हुए कई बार बदलाव हो चुका है। पहले जहां मेले में श्रद्धालुओं को दोनों डोज की अनिवार्यता रखी गई थी। इसके साथ ही 72 घंटे पहले आरटीपीसीआर की रिपोर्ट होना अनिवार्य था। अब इसमें बदलाव कर दिया। मेले से दो दिन पहले ही प्रशासन ने आदेश जारी किए कि अब आरटीपीसीआर की रिपोर्ट अनिवार्य नहीं है, लेकिन वैक्सीनेशन की कम से कम पहली डोज लगा होना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को वापस न लौटना पड़े। इसकी व्यवस्था की गई है। इसमें जिन श्रद्धालुओं को वैक्सीन की कोई भी डोज नहीं लगी है। वह मेले में ही वैक्सीनेशन करा सकेंगे।
नाकों पर रहेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम
स्वास्थ्य विभाग की टीम मेला परिसर में जाने वाले मुख्य नाके पर रहेगी। इसके साथ ही मेला परिसर में भी छह जगहों पर टीम रहेगी। यदि कोई श्रद्धालु ऐसा है। जिसने वैक्सीनेशन नहीं कराया है, तो उसे नाके पर ही टीका लगाया जाएगा। उन श्रद्धालुओं का भी टीकाकरण होगा। जिनको पहली डोज के 84 दिन पूरे हो चुके हैं। उन्हें दूसरा टीका लगाया जाएगा।
दिखानी होगी वैक्सीनेशन की रिपोर्टमेला प्रशासक व बिलासपुर एसडीएम जसपाल गिल ने बताया कि मेले में केवल उन्ही श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा। जिन्होंने वैक्सीनेशन कराया है। वैक्सीनेशन की रिपोर्ट श्रद्धालुओं को नाके पर दिखानी होगी। कोई भी करवा सकेगा वैक्सीनेशनसिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि नाको पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी। यहां पर कोई भी वैक्सीनेशन करा सकेेगा। मेले में आने वाले श्रद्धालु पहली व दूसरी डोज लगवा सकेंगे। इसके लिए सभी व्यवस्था कर ली गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।