जालिम दामाद, सास को 12 घंटे तक भूखे रखा, दोस्तों संग मिलकर तड़पा-तड़पा कर मार डाला
पानीपत में दामाद ने सास को मार डाला। सास रोशनी पानी मांगती रही। हंसते हुए पीटते रहे। हत्या के बाद मधुबन के एक निजी अस्पताल में शव ले गया। समय पर कार्रवाई न करने पर सेक्टर 29 प्रभारी राजबीर सिंह सस्पेंड।
By Anurag ShuklaEdited By: Updated: Mon, 08 Mar 2021 09:26 AM (IST)
पानीपत, जेएनएन। आज दुनिया महिला दिवस मना रही है। महिलाओं का सम्मान बढ़ाया जा रहा है। दूसरी तरफ ऐसे भी निर्दयी स्वजन हैं, जो अपनों का ही कत्ल कर रहे हैं। दामाद करनाल के फुरलक गांव के राकेश ने नौ बीघे जमीन के लिए बुजुर्ग सास रोशनी का रिसालू गांव से कार से अपहरण किया और शराब पीकर दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने मुर्गी फार्म में 12 घंटे तक भूखे रखा। सास पानी मांगती रही और वे पीटते रहे। उसकी मौत हो गई।
दामाद को लगा कि बेहोश है। मधुबन के एक निजी अस्पताल ले गया। वहां बताया गया कि महिला मर गई है तो वह फिर उसे यह कहकर ले गए कि दूसरे अस्पताल ले जा रहे हैं। अपने फार्म हाउस ले गया। शव ठिकाने लगाने के लिए यमुना पर पहुंचाया, पर वहां पानी कम था। इसके बाद साले दीपक के सामने ही सास रोशनी के शव को रिसालू के तालाब में शव फेंक दिया। साले को धमकाया कि पुलिस को शिकायत दी तो जैसा हाल सास का किया है, वैसा ही उसका करेगा। महिला के बेटे दीपक ने यह कहानी पुलिस को बयां की है। बेटे के सामने ही पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। सीआइए-टू हत्या के आरोपित राकेश, उसके दोस्त करनाल के झीमरेहड़ी के गुरमीत और पानीपत के बिचपड़ी के रवि की तलाश कर रही है।
बता दें कि रिसालू गांव की प्रीति ने चार मार्च को सेक्टर-29 थाने में शिकायत दी थी कि जीजा राकेश ने भाई दीपक और मां रोशनी का अपहरण कर लिया है। आरोपित ने घर में चोरी भी की। आरोप है कि पुलिस ने सुनवाई नहीं की। अगर पुलिस कार्रवाई करती तो उसकी मां की जान नहीं जाती। पुलिस 174 की कार्रवाई पर आमादा रही। दीपक ने चोट के निशान भी दिखाए, पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इस मामले में लापरवाही बरतने व शिकायत समय पर न दर्ज करने पर सेक्टर-29 थाने के प्रभारी राजबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
राकेश ने जमीन खरीदकर साले के नाम करा दी थी, यही बनी हत्या की वजह दीपक की बड़ी बहन अनीता की फुरलक के राकेश और छोटी बहन अंजू की शादी राकेश के छोटे भाई वेदप्रकाश के साथ हुई थी। अंजू गांव की निवर्तमान सरपंच है। करीब आठ महीने पहले राकेश ने करनाल के बिजणा गांव में करीब नौ बीघा जमीन खरीदी थी। जमीन साले दीपक के नाम करा दी। राकेश ने आरोप लगाया कि दीपक ने जमीन बेच दी और रुपये हड़प लिए। एक मार्च को राकेश घर आया और ताले तोड़कर नकदी व जेवर चुरा लिए। दीपक को भी जबरन मुर्गी फार्म पर ले गया और वहां पर रवि, गुरमीत के साथ मिलकर उसे जमकर डंडों से पीटा। तीन मार्च को वह फिर से रिसालू आया और दोपहर दो बजे सास रोशनी को जबरन मुर्गी फार्म पर लहगा गया। वहां पर उसने शराब के नशे में उक्त दोस्तों के साथ मिलकर 12 घंटे तक पीटता रहा। दीपक ने बताया कि जीजा वेदप्रकाश ने आरोपितों के चंगुल से मां को छुड़ाने का प्रयास किया। उसे भी पीट दिया गया।
सभी थाना प्रभारियों के निर्देश दिए गए थे कि शिकायत देने के 24 घंटे बाद मामला दर्ज हो जाना चाहिए। ताकि पीडि़त को दिक्कत न हो और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। इसमें लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों पर कार्रवाई होगी।-शशांक कुमार सावन, एसपी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: महिला सशक्तिकरण की अजब मिसाल, कोरोना काल में दिखाया ऐसा जज्बा, हर कोई कर रहा सलाम
यह भी पढ़ें: हरियाणा का एक गांव ऐसा भी, जहां हर युवा को है सेना में भर्ती का नशा