Move to Jagran APP

Haryana Singer Murder: बदले की आग में एक और हरियाणवी लोकगायिका की हत्‍या, रोहतक में दफनाया था शव

Haryana Singer Murder हरियाणा में एक और लोक गायिका की हत्‍या कर दी गई। शव महम क्षेत्र स्थित भैणी भेरो फ्लाईओवर के पास दफनाया गया था। इससे पहले पानीपत में हरियाणवी लोक गायिका हर्षिता की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी।

By Anurag ShuklaEdited By: Updated: Wed, 25 May 2022 06:27 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा में एक और हरियाणवी सिंगर की हत्‍या।
पानीपत, जागरण संवाददाता। Haryana Singer Murder: हरियाणा में एक और कलाकार को मार दिया गया। हरियाणवी लोकगायिका की हत्‍या करके शव को महम क्षेत्र स्थित भैणी भेरो फ्लाईओवर के पास दफनाया। राहगीरों ने जमीन में दबे हाथ पैर देखे तो पुलिस को सूचना दी। बाद में शव की पहचान हरियाणवी महिला कलाकार के तौर पर हुई थी। बदला लेने के लिए उसके साथियों ने हत्‍या की थी। पांच साल पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। गायिका हर्षिता को बदला लेने के लिए मार डाला गया था।

ये है पूरा मामला

14 मई को हरियाणवी कलाकार के परिवार वालों ने शिकायत दी थी कि उनकी बेटी लापता हो गई है। जाफरपुरकलां थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि 11 मई से उनकी बेटी लापता है। सीसीटीवी फुटेज में युवती के साथ रवि नजर आया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने 22 मई को पहले रवि और फिर अनिल को गिरफ्तार कर लिया था। 23 मई को युवती का शव मिला था।

दुष्‍कर्म का केस दर्ज कराया था

दोनों आरोपित महम के रहने वाले हैं और दोनों युवती के परिचित थे। इनमें रवि पर कुछ महीने पहले युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद रवि व युवती के बीच अनबन चल रही थी, लेकिन इस बीच दोनों में बातचीत होने लगी। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपित युवती को एक म्यूजिक वीडियो में काम दिलाने के बहाने अपने साथ ले गए थे और हत्या कर दी।

इसी तरह हर्षिता की भी हत्‍या हुई थी

अक्‍टूबर 2017 में पानीपत के चमराड़ा गांव के पास हरियाणावी गायिका व डांसर हर्षिता दहिया को गोली मार दी गई थी। हर्षिता दहिया उर्फ गीता की हत्या उसके जीजा कुख्यात अपराधी दिल्ली के कराला निवासी दिनेश ने ही कराई थी। उसने ही अपनी साली का मरवाया था। ये मामला भी दुष्‍कर्म से जुड़ा हुआ था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।