Move to Jagran APP

पानीपत में हुआ था दिल्‍ली लाहौर समझौता एक्‍सप्रेस में बम ब्‍लास्‍ट, 68 लोगों की हुई थी मौत

दिल्‍ली लाहौर समझौता एक्‍सप्रेस बम ब्‍लास्‍ट। आज 18 फरवरी के दिन पानीपत में दिल्‍ली लाहौर समझौता एक्‍सप्रेस में बम ब्‍लास्‍ट हुआ थ। इसमें 68 लोगों की मौत हुई थी। 2007 में हुए इस बम ब्‍लास्‍ट के जख्‍म आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Updated: Fri, 18 Feb 2022 09:00 AM (IST)
Hero Image
दिल्‍ली लाहौर समझौता एक्‍सप्रेस में आज के दिन ब्‍लास्‍ट हुआ था।
पानीपत, जागरण संवाददाता। दिल्‍ली लाहौर समझौता एक्‍सप्रेस बम ब्‍लास्‍ट को अभी तक नहीं भुलाया जा सका है। आज भी लोगों की जेहन में ये हादसा तरोताजा हैं। पानीपत में मची चीख पुकार लोगों की रुह कंपा देती है। इस बम ब्‍लास्‍ट में 68 लोगों की मौत हो गई थी। आइए जानते हैं कि क्‍या था पूरा मामला।

दिल्‍ली से लाहौर जा रही थी ट्रेन

18 फरवरी 2007 को पानीपत में दिल्‍ली से लाहौर जा रही समझौता एक्‍सप्रेस ट्रेन में बम धमाका हुआ था। इससे समझौता एक्‍सप्रेस की दो बोगियों में भीषण आग लग गई थी। इसमें 68 लोग जिंदा जल गए थे। काफी संख्‍या में यात्री झुलसे थे। इनमें अधिकतर पाकिस्‍तान के रहने वाले थे।

2004 में ट्रेन सेवा की गई थी बहाल

2001 के संसद हमले के बाद से बंद की गई ट्रेन सेवा को जनवरी 2004 में फिर से बहाल किया गया था। 19 फरवरी 2007 को दर्ज पुलिस एफआइआर के मुताबिक समझौता एक्‍सप्रेस में 18 फरवरी 2007 को रात 11. 53 बजे दिल्ली से करीब 80 किलोमीटर दूर पानीपत के दिवाना रेलवे स्टेशन के पास धमाका हुआ। इसकी वजह से ट्रेन के दो जनरल कोच में आग लग गई थी। यात्रियों को दो धमाकों की आवाज़ें सुनाई दी, जिसके बाद ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई। मारे जाने वाले लोगों में 16 बच्चे शामिल थे, मृतकों में चार रेलवेकर्मी भी थे। बाद में पुलिस को घटनास्थल से दो ऐसे सूटकेस बम मिले, जो फट नहीं पाए थे।

यह ट्रेन दिल्‍ली और लाहौर के बीच भारत-पाकिस्तान के बीच सप्ताह में दो दिन चलती है। 18 फरवरी 2007 को ट्रेन दिल्‍ली से लाहौर जा रही थी। वह पानीपत से पहले दिवाना स्‍टेशन के पास पहुंची तो ट्रेन की दो जनरल बाेगियों में अचानक विस्‍फोट हुआ और उनमें आग लग गई। इससे 68 लोगों की मौत हो गई और करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मारे जानेवालों में ज़्यादातर पाकिस्तानी नागरिक थे। मारे गए लोगों मे 16 बच्‍चे थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।