Move to Jagran APP

Panipat Crime News: युवकों की सरेआम दिखी गुंडई, समय पर जब नहीं मिला ऑर्डर; फिर लाठी-डंडों से बोला हमला

पानीपत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर किशनपुरा स्थित सदानंद चौक पर चार आरोपितों ने दुकान संचालक दो भाईयों पर उस समय हमला बोल दिया। जब उन आरोपित युवकों को उनका दिया हुआ ऑर्डर समय पर नहीं मिला। हालांकि पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha Updated: Sun, 14 Apr 2024 02:32 PM (IST)
Hero Image
Panipat News: दुकान संचालक ने खाना बनाने में देरी की तो आरोपितों ने किया डंडे से हमला। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, पानीपत। किशनपुरा स्थित सदानंद चौक पर चार आरोपितों ने मिलकर दो भाईयों पर हमला कर दिया। दुकान संचालक दो भाईयों ने आरोपितों के आर्डर पर खाना तैयार नहीं किया।

जिस रंजिश में उन्होंने डंडे से हमला किया और दुकान में तोड़फोड़ की। घायलों ने नागरिक अस्पताल में अपना इलाज कराया और मामले की शिकायत किशनपुरा चौकी पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है

किशनपुरा निवासी अनुराग गर्ग ने बताया कि उनकी सदानंद चौक पर फास्ट फूड की दुकान है। वह शनिवार को सुबह 11 बजे अपनी दुकान के बाहर खड़ा था। उसी समय रुपेश व कर्ण उर्फ सुखी दुकान पर आए।

यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: बहुचर्चित डिंगरहेडी दुष्कर्म और दोहरे हत्याकांड में चार दोषी करार, साढ़े सात साल बाद मिला इंसाफ

रुपेश ने कहा कि खाने का सामान तैयार हो गया। उसने कहा कि अभी सामान तैयार नहीं है। इतना कहते ही उन दोनों ने उसपर व उसके भाई निखिल पर हमला कर दिया। मारपीट शुरू कर दी।

आरोपितों ने फोन कर मोहित व दीपक को बुलाया, जो डंडे लेकर आए। रुपेश व कर्ण ने डंडे से उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बचाव के लिए शोर मचाया ताे आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: Panipat Crime News: किसान परिवार खेत में कर रहा था काम, तभी 15 लोगों ने लाठी-डंडे से बोला हमला; चार महिला समेत सात घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।