Haryana News: 'तुम मेरे वकील बन जाओ तो...', पानीपत में बोले पूर्व सीएम मनोहर लाल
पानीपत जिले के सेक्टर-29 पार्ट टू में अभिनंदन समारोह के दौरान पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा (Karnal Lok Sabha Seat) से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल ने लोगों से कहा कि आप मेरे वकील बन जाओ तो जनता की अदालत में जीत जाऊंगा। मनोहर बोले कि चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। पांच जून से पहले कोई भी घोषणा नहीं हो सकती।
जागरण संवाददाता, पानीपत। (Haryana Hindi News) चुनाव बिना बार में आए संभव नहीं है। ये कोई भाजपा (Haryana BJP) का मंच नहीं है, बस एक समानता है। जो काम आप कर रहे हैं, वहीं काम मैंने साढ़े नौ साल सीएम रहते हुए किया है। आप पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए लड़ते हैं, वही काम मैंने किया है। कई बार आप हमारे साथ होते हो तो कई बार नाराज होते हो। आज मैं कुछ देने नहीं मांगने आया हूं। आप मेरे वकील बन जाओ तो जनता की अदालत में जीत जाऊंगा।
करनाल लाेकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कोर्ट कांप्लेक्स के मीटिंग हाल में जिला बार एसोसिएशन के मंच से वकीलों को संबोधित करते हुए ये बातें कही। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट अमित कादियान समेत अन्य वकीलों ने मनोहर लाल का स्वागत किया। वकीलों ने अपनी कुछ मांगें भी रखी।मनोहर लाल ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। पांच जून से पहले कोई घोषणा तो नहीं कर सकता। इतना जरूर विश्वास दिलाता हूं कि आप मेरे वकील बने गए तो फीस जनता की सेवा कर पूरी कर दूंगा। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव है। बड़े मुद्दों पर बात होनी चाहिए।
यह बात वकीलों को समझाने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर घरोंडा से विधायक हरविंद्र कल्याण, पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज, जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट भी रहे। इस मौके पर एडवोकेट आशीष बंसल, दिनेश कुमार रोहिल्ला, बबीता कादियान, पवन खुराना, केडी कौशिक, अजीत सिंह, राजेश शर्मा समेत वकील मौजूद रहे। वकीलों के अलावा मनोहर लाल ने सेक्टर-29 स्थित गैलेक्सी बैंक्वेट हाल में सम्मेलन को संबोधित किया। यहां पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह, पूर्व मेयर अवनीत कौर शामिल हुए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।