Panipat: वकील ने कनाडा भेजने के नाम पर की लाखों रुपयों की ठगी, दो युवकों से हड़पे 18 लाख रुपये; केस दर्ज
विकास नगर के एक वकील ने दो युवकों को कनाडा में भेजने का झांसा देकर 18 लाख रुपये ठग लिए। आरोपित के खिलाफ थाना सेक्टर-29 पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वकील ने पीड़ित को बताया कि वह कनाडा का नागरिक व वकील है। वह बच्चों को विदेश में भिजवाने का काम करता है। इसका झांसा देकर उसने लाखों की ठगी कर ली।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 11 Aug 2023 12:02 PM (IST)
पानीपत, जागरण संवाददाता। विकास नगर के एक वकील ने दो युवकों को कनाडा में भेजने का झांसा देकर 18 लाख रुपये ठग लिए। आरोपित के खिलाफ थाना सेक्टर-29 पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सोनीपत के छिछड़ाना गांव के प्रवीण कुमार हाल पता विकास नगर से पुलिस को शिकायत दी कि पंकज कुमार उसका पड़ोसी है और खुद को कनाडा का नागरिक व वकील बताता है।
खातों में डलवाए 18 लाख रुपये
कुछ दिन पहले पंकज ने उसे बताया कि वह बच्चों को विदेश में भिजवाने का काम करता है। आपके रिश्तेदारों के बच्चों को भी विदेश में भिजवा देगा। उसने रिश्तेदार सचिन व अंकित को विदेश भिजवाना था। इसकी एवज में उसने पंकज व उसके परिचित के खातों में 18 लाख रुपये डलवा दिए। सचिन व अंकित को भेजे आफर लेटर फर्जी निकले। युवकों को कनाडा नहीं भेजा गया।