Move to Jagran APP

Nishu Deshwal Death: रील बनाने के लिए ट्रैक्टर से किया स्टंट, कुछ देर बाद घर में मच गई चीख-पुकार

पानीपत के गांव तामशाबाद के पास यमुना तटबंध के अंदर एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ट्रैक्टर के साथ स्टंट कर रहा था। वो ट्रैक्टर को आगे से उठाकर दो पहिये पर खड़ा कर देता था। लेकिन इस बार का स्टंट नीशू देशवाल (Nishu Deshwal Death) को महंगा पड़ गया। दरअसल स्टंट करते समय वो ट्रैक्टर के नीचे दब गया जिससे उसकी मौत हो गई।

By Ram kumar Edited By: Deepak Saxena Updated: Tue, 27 Feb 2024 03:14 PM (IST)
Hero Image
ट्रैक्टर से स्टंट करते समय इंफ्लुएंसर नीशू देशवाल की मौत।
संवाद सहयोगी, सनौली (पानीपत)। सोशल मीडिया के लिए स्टंट कर रील बनाते समय ट्रैक्टर पलटने से युवक की जान चली गई। मामला सोमवार दोपहर का है। गांव कुराड़ निवासी नीशू देशवाल (23) गांव तामशाबाद के पास यमुना तटबंध के अंदर ट्रैक्टर से आगे उठाने का स्टंट कर रहा था। इस दौरान कई युवक रील बना रहे थे।

ट्रैक्टर पलटने के कारण हुई मौत

क्लच ज्यादा छोड़ने के कारण ट्रैक्टर का अगला हिस्सा ज्यादा उठ गया और पीछे की तरफ पलट गया। ट्रैक्टर पर म्यूजिक सिस्टम लगा होने के कारण नीशू देशवाल (Nishu Deshwal) दब गया। इससे उसकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर दुर्घटना का पूरा वीडियो वायरल हो गया। नीशू को सोशल मीडिया पर ट्रैक्टर टोचन के नाम से जाना जाता था। उसके यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर 20 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह शादीशुदा था और एक छह माह का बेटा भी है।

तीन साल से कर रहा था ट्रैक्टर से स्टंट

सोशल मीडिया पर उसके लाखों फॉलोअर्स ने श्रद्धांजलि दी। नीशू देशवाल देशवाल तीन साल से ट्रैक्टर से स्टंट करता आ रहा था। ट्रैक्टर से स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया यू-ट्यूब, फेसबुक व इंस्टाग्राम आदि पर अपलोड करता था। इससे उसकी अच्छी कमाई भी हो रही थी। ऐसा ही स्टंट वीडियो बनाने के लिए सोमवार को भी नीशू अपना ट्रैक्टर लेकर गांव तामशाबाद के पास यमुना के तटबंध के अंदर पहुंचा। कई वीडियो अपलोड करने के बाद उसने जैसे ही ट्रैक्टर के अगला हिस्सा उठाने का स्टंट किया तो ट्रैक्टर पीछे की तरफ पलट गया।

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक नफे सिंह की हत्या में इस्तेमाल कार का मालिक कौन? आया बड़ा अपडेट; फरीदाबाद से भी जुड़ा कनेक्शन

यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर हैं काफी फॉलोअर्स

वीडियो बना रहे साथियों ने शोर मचाया तो आस पास से लोग आए और ट्रैक्टर को किसी तरह सीधा किया, लेकिन तब तक नीशू की मौत हो चुकी थी। नीशू देशवाल ने यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर एचआर पीबी ट्रैक्टर के नाम से पेज बना रखे थे। यू-ट्यूब पर 13 लाख व इंस्टाग्राम पर भी करीब 7.25 लाख फॉलोअर्स हैं।

ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा सरकार के सभी विभागों का डाटा होगा ऑनलाइन, सीएम मनोहर ने विधानसभा में किया एलान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।