Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jagannath Rath Yatra: 'जय जगन्नाथ' के गूंजे जयकारे, हरियाणा में धूमधाम से निकली रथ यात्रा; दर्शन के लिए उमड़ा सैलाब

Jagannath Rath Yatra 2024 हरियाणा में धूमधाम से जगन्नाथ की यात्रा निकाली गई। रंगबिरंगी लाइटों से रथ को सजाया गया। भगवान के दर्शन के लिए सैलाब उमड़ा। वहीं इस दौरान सनातन धर्म के संगठनों के लोगों ने सुंदरकांड का पाठ भी कराया। भारतीय सेना के लिए रक्‍दान शिविर और स्‍वास्‍‍थ्‍य शिविर भी लगाया गया। चारों तरफ जय जगन्नाथ के जयकारे गूंजे।

By MANISH SRIVASTAVA Edited By: Himani Sharma Updated: Mon, 08 Jul 2024 12:26 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा में निकाली गई जगन्नाथ रथ यात्रा

जागरण संवाददाता, पानीपत। श्री जगन्नाथ मंदिर में 130वां वार्षिक भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2024) निकाली गई। रथयात्रा में रामलला की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। भगवान जगन्नाथ के रथ को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया था। दरबार को कोलकाता के सुगंधित फूलों से सजाया गया था।

नरेंद्र जिंदल ने किया संचालन

भक्तिमय रस से सराबोर यात्रा अमर भवन चौक स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से दोपहर बाद भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा शुरू हुई और मेन बाजार,धारी चौक, गुड़ मंडी, कलंदर चौक, वीर भवन चुंगी, माई जी कॉलोनी से होते हुए प्राचीन देवी मंदिर पहुंची और यहां नारियल चढ़ा कर माता रानी का दर्शन करने के बाद वापस जगन्नाथ मंदिर पहुंची। रथयात्रा उत्सव नरेंद्र जिंदल ने संचालन किया और नरेश कंसल को भगवान जगन्नाथ के भात के प्रसाद की जिम्मेदारी निभाई।

छप्पन भोग का चढ़ाया प्रसाद

श्री जगन्नाथ भगवान की पूजा के लिए भक्त सुबह से ही छप्पन भोग का प्रसाद को चढ़ाया। योगेश रतन गुप्ता ने 108 ज्योत के साथ प्रभु की आरती की। इसके बाद ऊंट, परी, श्रीराम लला, इंद्र की मनोहारी झांकी श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के साथ चली।

यह भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2024: जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभ अवसर पर इन संदेशों के जरिए भेजें अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं

जगन्नाथ मंदिर पंचायत की संकीर्तन मंडल और महिला संकीर्तन मंडली ने भजनों की रसधारा से सभी को झूमने को विवश कर दिया। इस दौरान शहरी विधायक प्रमोद विज, सतीश गोयल, जगदीश जैन, पूर्व पार्षद विजय सहगल, सनातन धर्म सभा के किशन रेवड़ी, विकास गोयल, अजय बंसल, अमित गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

ध्वजा रोहण से हुई शुरुआत

शुभारंभ पांच जुलाई को ध्वजारोहण से हुआ, जिसमें स्वामी मुक्तानंद महाराज व निलिमा संगमा मुख्यातिथि रहे। सनातन धर्म संगठन के सदस्यों ने सुंदरकांड का पाठ कराया। भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर लगाने के साथ स्वास्थ्य की जांच के लिए निश्शुल्क शिविर भी लगाया गया था। सायं राधा नाम का संकीर्तन के बाद छह जुलाई को भव्य भजन संध्या में भजन गायकों ने राधा रानी का गुणगान किया।

यह भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2024: जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभ अवसर पर करें ये 1 काम, जीवन में आएगी खुशहाली

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें