तिहाड़ जेल की तर्ज पर अंबाला सेंट्रल जेल में शुरू होगा जेल रेडियो, कैदी दिखाएंगे प्रतिभा
बजट आ चुका। अब जेल रेडियो शुरू करने की तारीख इंतजार। इसमें भाग लेने वाले बंदियों की तरफ से भी पूरा होमवर्क करवाया जा चुका है। पानीपत व फरीदाबाद में पहले ही जेल रेडियो की शुरूआत हो चुकी है।
By Umesh KdhyaniEdited By: Updated: Sun, 14 Feb 2021 12:12 PM (IST)
पानीपत/अंबाला, जेएनएन। पानीपत व फरीदाबाद में पहले ही जेल रेडियो की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में अब अंबाला सेंट्रल जेल में इसकी शुरूआत होनी है। यहां की जेल को बजट का अभाव होने के चलते इस प्रोजेक्ट की शुरूआत नहीं हो पा रही थी। अब बजट भी आ चुका है। मगर अब रेडियो की शुरूआत करने के लिए जेल प्रशासन को तारीख का इंतजार है। तारीख तय होते ही जेल रेडियो की शुरूआत कर दी जाएगी।
बकायदा जिस स्थान पर रेडियो स्टेशन की शुरूआत होगी उस कमरे को भी तैयार कर लिया जायेगा। बता दें तिहाड़ और आगरा जेल की तरह पानीपत व फरीदाबाद की जेल में रेडियो प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है। यह प्रोजेक्ट हेड क्वार्टर से बजट मिलने के बाद शुरू किया गया। बता दें पानीपत व फरीदाबाद जेल के बाद अंबाला सेंट्रल जेल में इसकी शुरूआत होनी थी। मगर बजट के अभाव के कारण इसकी शुरूआत नहीं हो पाई। पता चला है इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए करीब पांच से छह लाख रुपये खर्च आना है।
बंदियों को मिलेगा प्रतिभा दिखाने का मौका
बता दें अंबाला की सेंट्रल जेल में रेडियो की शुरूआत के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। इसमें भाग लेने वाले बंदियों की तरफ से भी पूरा होमवर्क करवाया जा चुका है। अब केवल जेल रेडियो की शुरूआत का इंतजार है। इस प्रोजेक्ट से जहां बंदियों का दृष्टिकोण बदलेगा वहीं उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलेगा। इस दौरान कैदी-बंदी अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखेंगे, वहीं बंदी रेडियो के तहत कहानियां व कविताएं भी सुनाएंगे।
---रेडियो स्टेशन को लेकर जेल की तरफ से पूरी तैयारी है। मगर फंड मिल चुका है। ऐसे में अब रेडियो स्टेशन की शुरूआत करने की तारीख मिलने का इंताजर किया जा रहा है।
-लखबीर सिंह, सुपरिंटेंडेंट, सेंट्रल जेल।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।