Move to Jagran APP

रेल यात्रा से करने से पहले ट्रेनों के बारे में कर लें पता, हरियाणा-पंजाब में कई ट्रेनें रद व टाइमिंग में बदलाव

यदि आपको रेल यात्रा करनी है तो ट्रेनों के बारे में ठीक से पता कर लें। रेलवे ने पंजाब और हरियाणा से होकर चलने वाली कई ट्रेनोें काे रद कर दिया है और कई ट्रेनाें के समय में बदलाव किया है। ऐसा रेलवे ट्रैक के इंटरलाकिंग के कारण हुआ है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Thu, 24 Jun 2021 10:18 AM (IST)
Hero Image
रेलवे ने पंजाब एव हरियाणा में कई ट्रेनों को रद किया है। (फाइल फोटो)
अंबाला, जेएनएन। य‍दि आपको रेल यात्रा करनी है तो ट्रेनों के बारे में ठीक से पता कर लें। रेलवे ने हरियाणा और पंजाब से चलने वाली कई ट्रेनाें को रद कर दिया है और कई के समय में बदलाव‍ किया है। यह परिवर्तन आज से 1 जुलाई तक किया गया है। ऐसा रेलवे ट्रैक के इंटरलाकिंग कार्य के कारण किया गया है।

रेलवे ट्रैक के इंटरलाकिंग कार्य के चलते ट्रेनों के संचालन में हुआ बदलाव

अंबाला मंडल द्वारा ईस्टर्न डेरिकेटेड फ्रेट कारिडोर के लिए सरहिंद स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके कारण ट्रेनों के आवागमन में बदलाव किया गया है। निर्माण कार्य के चलते 24 जून से एक जुलाई तक ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। इस दौरान करीब 11 ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा। इस दौरान कई ट्रेनों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है। इसके साथ ही करीब पांच ट्रेनों काे रेलवे ने रद कर दिया है।

ये ट्रेन रहेंगी रद

  • - ट्रेन नंबर 04553 दिल्ली-हिमाचल एक्सप्रेस 25 जून से 1 जुलाई तक रद रहेगी।
  • - ट्रेन नंबर 03554 हिमाचल- दिल्ली एक्सप्रेस 24 जून से 30 जून तक रद।
  • - ट्रेन नंबर 02445 नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 25 जून से 29 जून तक रद।
  • - ट्रेन नंबर 02446 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली स्पेशल 26 जून से 30 जून तक रद।
  • - ट्रेन नंबर 02588 गोरखपुर फेस्टिवल-जम्मूतवी 26 जून से आगामी आदेश तक रद की गई है।
------------

इन ट्रेनों के बदला रूट

  • - ट्रेन नंबर 03151 कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल को 26 जून से 28 जून रूट बदलकर चलाया जाएगा।
  • - ट्रेन नंबर 03152 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल का भी रूट बदलेगा।
  • - ट्रेन नंबर 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 27 जून को रुट बदल कर चलेगी।
  • -ट्रेन नंबर 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी-कामाख्या स्पेशल 30 जून को रूट बदलकर रवाना होगी।
  • - ट्रेन नंबर 08103 टाटा नगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्‍सप्रेस 28 जून को रूट बदलकर चलेगी। 
  • - ट्रेन नंबर 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल 28 जून काे बदले रूट से चलेगी।
  • - ट्रेन नंबर 04141 प्रयागराज-ऊधमपुर ट्रेन के रूट में 28 जून को बदलाव।
  • - 04142 उधमपुर-प्रयागराज स्पेशल का 29 जून को रूट बदलेगा।
  • - ट्रेन नंबर 04502 ऊना हिमाचल- सहारनपुर 25 जून को रूट बदलकर रवाना होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।