Terrorist: पाक में बैठा रिंदा भारत में ड्रोन से भेज रहा RDX, अमेरिका तक फैला नेटवर्क
पाक (Pakistan) से अमेरिका (America) तक रिंदा का नेटवर्क फैला हुआ है। भारत में आरडीएक्स ही नहीं विदेशी पिस्टल की भी ड्रोन से तस्करी कर रहा। लारेंस बिश्नोई गैंग के इनामी गैंगस्टर ने एसटीएफ की पूछताछ में कई खुलासे किए।
By Deepak BehalEdited By: Anurag ShuklaUpdated: Tue, 04 Oct 2022 06:10 PM (IST)
अंबाला, [दीपक बहल]। हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस का वांटेड हरविंद्र सिंह उर्फ रिंदा का नेटवर्क पाकिस्तान से अमेरिका तक फैला है। अमेरिका में रह रहे वीरेंद्र और दमनजोत के माध्यम से ही विदेशी पिस्टल की तस्करी ड्रोन के माध्यम से भारत में हुई है। एक पिस्टल की कीमत करीब सात से आठ लाख रुपये बताई जा रही है।
रिंदा का नेटवर्क तोड़ने में लगी एसटीएफअब तक रिंदा का नाम पाक से भारत में आरडीएक्स की तस्करी में ही सामने आया था, अब विदेशी पिस्टल की तस्करी भी रिंदा कर रहा है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) हरियाणा ने रिंदा का नेटवर्क भारत ही नहीं और किस देश में फैला है, इसको तोड़ने के लिए योजना बना ली है।
लारेंस बिश्नोई गैंग ने किया खुलासाअब तक आरडीएक्स के मामले में जो भी पकड़ा गया है, उससे पूछताछ की जा रही है कि रिंदा का नेटवर्क कहां-कहां तक फैला है। लारेंस बिश्नोई गैंग के इनामी गैंगस्टर मुकेश को लेकर एसटीएफ तरनतारन गई है और ड्रोन के माध्यम से कहां पर तस्करी हुई है, उसकी निशानदेही करवा रही है। इस कड़ी के बीच में और कौन-कौन शामिल हैं, इसको लेकर भी मुकेश से पूछताछ चल रही है।
हरियाणा, पंजाब में केस दर्जआरोपित 10 अक्टूबर तक रिमांड पर है। मुकेश के खिलाफ हरियाणा और पंजाब में सात से आठ मुकदमे दर्ज हैं, जिसका रिकार्ड खंगालने पर पता चला कि यह मामले फिरौती मांगने और हत्या का प्रयास के हैं। बता दें कि रिंदा पर 31 मुकदमे दर्ज हैं, जिसका नाम हाल ही में हरियाणा में अंबाला, शाहाबाद, करनाल और कैथल में आरडीएक्स की तस्करी में सामने आ चुका है। रिंदा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के हाथों खेल रहा है। वह तरनतारन का रहने वाला था और बाद में नांदेड़ चला गया था। एसटीएफ ने रिंदा पर दर्ज मुकदमों का ब्योरा ले लिया है।
इस तरह से अमेरिका हुआ संपर्कअमेरिका में रह रहे वीरेंद्र से गैंगस्टर मुकेश कुमार का संपर्क था। दोनों के बीच में बातचीत होती रहती थी। वीरेंद्र के साथ अमेरिका में ही रह रहे दमनजोत का लिंक खालिस्तान और पाकिस्तान में रिंदा से है। दमन ने ही रिंदा के माध्यम से ही मुकेश को ड्रोन के माध्यम से हथियार सप्लाई करवाए। एसटीएफ मुकेश को लेकर तरनतारन गई है और ड्रोन के माध्यम से कहां-कहां हथियार फेंके गए हैं, इसकी तफ्तीश कर रही है।
गैंगस्टर को टीम लेकर तरनतारन गई है : डीएसपीएसटीएफ के डीएसपी अमन कुमार ने बताया कि गैंगस्टर मुकेश को लेकर टीम तरनतारन गई है। ड्रोन के माध्यम से जो विदेशी पिस्टल भेजे गए हैं, उनकी निशानदेही करवाई जाएगी। इस बीच में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। चार विदेशी पिस्टल बरामद किए गए हैं, वह पाक से रिंदा ने ही ड्रोन के माध्यम से भेजे थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।