पदक विजेता खिलाड़ी खुशी और अमन का स्टेडियम में किया स्वागत
हरियाणा स्टेट ओपन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शिवाजी स्टेडियम की खेल नर्सरी के दो खिलाड़ियों ने पदक जीते। यह प्रतियोगिता रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में हुई।
जागरण संवाददाता, पानीपत : सातवीं हरियाणा स्टेट ओपन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शिवाजी स्टेडियम की खेल नर्सरी के दो खिलाड़ियों ने पदक जीते। यह प्रतियोगिता रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में हुई। विर्क नगर की खुशी चौहान ने अंडर-16 में हैमर थ्रो में रजत पदक और बुड़शाम गांव के अमन ने अंडर-20 में 110 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक जीता। दोनों खिलाड़ियों को स्टेडियम में फूल-मालाओं से स्वागत किया। अमन पहले इंटर कालेज प्रतियोगिता में 110 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीत चुका है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी पहले अमन तीन पदक जीत चुका है। स्टेडियम के एथलेटिक्स कोच महीपाल गौड़ ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि खुशी ने पहली ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और पदक जीत लिया। खुशी और अमन से नार्थ जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतने की उम्मीद हैं। दोनों ही खिलाड़ी सुबह-शाम तीन-तीन घंटे अभ्यास कर रहे हैं।