Panipat Crime: शंभू हत्याकांड मामले में 29 साल बाद पुलिस को मिली कामयाबी, हत्या के आरोपी निकले दो सगे भाई
1995 में पानीपत के रिफाइनरी क्षेत्र में सीसीएल कंपनी में बिहार निवासी शंभू जगत राय और बलि राय काम करते थे। शंभू ने 1500 रुपये मजदूरी नहीं दी तो दोनों भाई जगत और बलिराम ने मिलकर उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दोनों भाई मथुरा के एक आश्रम में रहे। उसके बाद पुलिस के डर से दोनों अलग अलग हो गए।
जागरण संवाददाता, पानीपत। साल 1995 में पानीपत के रिफाइनरी क्षेत्र में सीसीएल कंपनी में बिहार निवासी शंभू, जगत राय और बलि राय काम करते थे। शंभू ने 1500 रुपये मजदूरी नहीं दी तो दोनों भाई जगत और बलिराम ने मिलकर उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी।
हत्या के बाद दोनों भाई मथुरा के एक आश्रम में रहे। उसके बाद पुलिस के डर से दोनों अलग अलग हो गए। अब पुलिस ने दोबारा मामले की जांच जांच शुरू की। 3 माह की मेहनत के बाद सफलता मिली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।