Panipat News: रिफाइनरी के पास की आबोहवा बिगाड़ रही सेहत, गांवों का पानी नहीं बचा पीने लायक
हरियाणा के पानीपत में आबोहवा गांव के लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। गांव के कईं इलाकों में पानी पीने लायक भी नहीं बचा है। रिफाइनरी अधिकारियों ने गैस रिसाव की बात खारिज कर दी है। इससे किसानों की फसल पर असर पड़ रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 12 Jan 2023 09:45 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पानीपत : रिफाइनरी के आसपास की आबोहवा खेतों ही नहीं आसपास के ग्रामीणों की सेहत भी बिगाड़ रही है। सिंहपुरा व सिठाना सहित कई गांवों में पीने लायक पानी नहीं है। लोगों को फिल्टर कर पानी पीना पड़ता है। इसके बिना पानी पीना गंभीर बीमारियों को दावत देने के बराबर है। रिफाइनरी की झील से सटे खेतों में तो फसल को भी पानी से नुकसान होता है। ग्रामीणों का आरोप है कि आसपास के गांवों में बीमारों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इधर, किसानों में फसल प्रभावित होने से रोष बढ़ता जा रहा है।
Haryana News: चाइल्ड मैरिज एक्ट के दोषी को तीन साल की जेल, पड़ोस का ही रहने वाला था आरोपितरिफाइनरी के अधिकारियों ने किसी प्रकार की गैस रिसाव को सिरे से खारिज कर दिया है। अधिकारियों ने चिमनियों के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सर्वर से कनेक्ट होने की बात कही है। रिफाइनरी के आसपास गेहूं और हरे चारे की फसल में नुकसान बढ़ता जा रहा है। रजापुर के किसानों ने बुधवार को भी खेतों में पहुंचकर रोष जताया।
पूर्व सरपंच मंगल सिंह, हरभजन सिंह नंबरदार, कुलदीप सिंह, दलबीर सिंह, सुभाष चंद्र, जगतार सिंह, साहब सिंह, काला सिंह व गुरचरण सिंह पिछले पांच दिन से गेहूं की फसल प्रभावित हो रही है। उनका कहना है कि रात के समय गैस का रिसाव होता हैं। यह पिछले कई सालों से किया जा रहा है।रिफाइनरी अधिकारी इस बात को मानने को तैयार नहीं होते। किसानों ने कहा कि बरसीम और दूसरा हरा चारा पूरी तरह से झुलस गया है। वे चाहकर भी पशुओं को नहीं डाल सकते। इसके खाते ही पशु बीमार होने का खतरा है। यह बीमारी लोगों में भी लग सकती है। गेहूं की फसल ऊपर से जलने के कारण ग्रोथ में रुकावट पड़ गई है।
ये करें किसान
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसान फसल का फुटाव शुरू होने पर यूरिया और जिंक सल्फेट का स्प्रे करें। इसमें ढाई किलोग्राम यूरिया और आधा किग्रा. जिंक सल्फेट को 125 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें। इससे फसल में फुटाव तेज होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।