हर्षित दहिया हत्याकांड में गोगी को नहीं ला पा रही पानीपत पुलिस, सात बार डाल चुके अर्जी
हरियाणवी गायिका हर्षिता हत्याकांड मामले में पानीपत पुलिस आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर नहीं ला पा रही है। सात पर अर्जी खारिज कर दी गई। तिहाड़ जेल ने दलील दी हे कि दूसरे थाने की पुलिस ने रिमांड पर ले रखा है।
By Anurag ShuklaEdited By: Updated: Mon, 15 Feb 2021 04:39 PM (IST)
पानीपत, जेएनएन। मशहूर हरियाणवी गायिका और डांसर हर्षिता दहिया के हत्या के आरोपित गैंगस्टर दिल्ली के जितेंद्र मान उर्फ गोगी को सीआइए-टू प्रोडक्शन वारंट पर नहीं ला पाई। तिहाड़ जेल ने दलील दी कि आपराधिक मामले में गोगी को दूसरे थाने की पुलिस ने रिमांड पर ले रखा है। सीआइए-टू गोगी को तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाने के लिए कोर्ट में सात बार अर्जी डाल चुकी है। सीआइए-टू प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह पता लगाया जाएगा कि गोगी को और कहीं की पुलिस तो प्रोडक्शन वारंट पर नहीं ले जाने वाली है। इसके बाद की कोर्ट में अर्जी डाली जाएगी।
शूटर कुलदीप और राहुल से पूछताछ कर चुकी है है पुलिससीआइए-टू गोगी के शूटर कुलदीप उर्फ फज्जा और राहुल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर हर्षिता दहिया हत्याकांड में पूछताछ कर चुकी है। कुलदीप ने बताया था कि राहुल कार चला रहा था। उसने और गोगी ने हर्षिता को गोलियां से भून दिया था। वे तब तक गोलियां मारते रहे जब तक हर्षिता मर न गई। दोनों आरोपितों से वारदात स्थल की निशानदेही कराई गई थी। अब दोनों आरोपित तिहाड़ जेल में हैं।
ऐसे दिया था वारदात को अंजामदिल्ली के गैंगस्टर दिनेश कराला ने अपनी सास की हत्या कर दी थी। इस मामले में साली हर्षिता दहिया गवाह थी। कराला चाहता था कि साली गवाही न दे। वे मान नहीं रही थी। कराला ने गोगी को साली की हत्या करने को बोला था। गोगी ने अपने शूटर कुलदीप और राहुल के साथ मिलकर 17 अक्टूबर 2017 को चमराड़ा गांव के पास गोलियां बरसाकर हर्षिता की हत्या कर दी थी। इसराना थाने में मामला दर्ज है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें