पानीपत पुलिस का इंस्पेक्टर कर्मवीर गिरफ्तार, आरिफ हत्याकांड को हादसा दिखाने के लिए हड़पी हजारों रुपयों की रिश्वत; ASI अभी भी फरार
हरियाणा में पानीपत पुलिस के चांदनीबाग थाना के निलंबित इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह कई दिन से फरार चल रहे थे। निलंबित इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह ने आरिफ हत्याकांड (Aarif Murder Case) मामले में हजारों रुपयों की रिश्वत ली थी। उसने हत्याकांड को हादसा दिखाने और मामले को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत ली थी।
जागरण संवाददाता, पानीपत। Panipat Police Inspector Karmaveer arrested: हरियाणा में पानीपत पुलिस के चांदनीबाग थाना के निलंबित इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह कई दिन से फरार चल रहे थे। निलंबित इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह ने आरिफ हत्याकांड (Aarif Murder Case) मामले में हजारों रुपयों की रिश्वत ली थी, इसी मामले में उन्हें निलंबित किया गया था। वहीं, अब पानीपत पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
ASI सतीश अभी भी फरार
जानकारी के मुताबिक, चांदनीबाग थाना के निलंबित इंस्पेक्टर कर्मवीर ने आरिफ हत्याकांड को हादसा दिखाने और मामले को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत ली थी। वहीं, मामले में एएसआई सतीश अभी भी फरार है। ASI और इंस्पेक्टर पर करप्शन एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले की जांच के लिए एसपी ने एसआइटी का गठन किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।