पानीपत में ट्रैक्टर चालक का अपहरण कर हमला करने मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दूसरा आरोपी भी किया गिरफ्तार
पानीपत में ट्रैक्टर चालक अपहरण मामले में इसराना पुलिस ने दूसरे आरोपी धर्मबीर को गिरफ्तार किया। उसने पहले से गिरफ्तार विकास उर्फ विक्कू के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया। शिकायतकर्ता अमित ने बताया था कि आरोपी विकास के भाई पर उसके पैसे बकाया हैं जिसके चलते उसके पिता सतीश का अपहरण कर मारपीट की गई थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले में ट्रैक्टर चालक का आठ फरवरी को अपहरण कर मारपीट करने मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपित को थाना इसराना पुलिस ने शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान सोनीपत जिले के उद्देशीपुर गांव निवासी धर्मबीर के रूप में हुई है।
थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपित बांध गांव निवासी विकास उर्फ विक्कू के साथ मिलकर वारदात में कबूलनामा किया। शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपित धर्मबीर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
थाना इसराना में बांध गांव निवासी अमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह पेशे से किसान है। उसने करीब चार साल पहले गांव निवास विकास उर्फ विक्कू के भाई अमित के साथ मिलकर पानीपत में फाइनेंस का काम किया था। अमित की तरफ उसके करीब छह लाख रुपये निकलते हैं।
पैसे मांगने पर अमित ने उसके पिता सतीश को भी पैसे देने से मना करने के साथ देख लेने की धमकी दी थी। आठ फरवरी को दोपहर को उसका पिता सतीश ट्रैक्टर के पीछे ट्राली जोड़कर लाखु बुआना गांव में जा रहा था।
विकास उर्फ विक्कू अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर आया और ट्रैक्टर के आगे बाइक अड़ा हथियार के बल पर उसके पिता का अपहरण कर ले गए। आरोपितों ने ट्रैक्टर ट्राली को कृष्ण के खेत के पास छोड़ दिया और उसके पिता को अपने खेत में ले गए जहां लाठी डंडों से हमला कर हाथ पैर तोड़ दिए थे। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।