Move to Jagran APP

Panipat News: रिवेरा ग्रुप में छापेमारी समाप्त, एक हफ्ते से चल रही थी रेड; चार महीने में मुख्यालय भेजा जाएगा रिपोर्ट

Panipat Crime News पानीपत में इनकम टैक्स की छापेमारी समाप्त हो गई है। आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह सात बजे पानीपत के दो औद्योगिक घराने निर्यातक राज ओवरसीज और रिवेरा ग्रुप के 33 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू हुई थी। कुल सात दिनों तक छापामारी चली। राज ओवरसीज के आठ बैंक खातों से लेनदेन पर रोक लगाई गई।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar JhaPublished: Mon, 05 Feb 2024 10:35 AM (IST)Updated: Mon, 05 Feb 2024 03:00 PM (IST)
Panipat Crime: रिवेरा ग्रुप में छापेमारी सातवें दिन समाप्त। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, पानीपत। आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह सात बजे पानीपत के दो औद्योगिक घराने निर्यातक राज ओवरसीज और रिवेरा ग्रुप के 33 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की थी। जो अब समाप्त हो गई है। बता दें कुलसात दिनों तक यह छापामारी चली। 

आठ बैंक खातों से लेनदेन पर रोक

जबकि राज ओवरसीज के 26 ठिकानों में दो घर, दो स्कूल और 20 यूनिट सहित दो करीबियों के छापामारी की कार्यवाही पूरी करके आठ बैंक खातों से लेनदेन पर रोक लगा दी है। छापेमारी की इस कार्रवाई में रिवेरा ग्रुप के किशनपुरा स्थित कैशियर के घर से 11 करोड़ और चार किलो सोना बरामद हुआ।

रिवेरा ग्रुप के कुल 33 ठिकानों पर एक साथ छापामारी 

हालांकि, आयकर विभाग के अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं की है।बता दें कि चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य प्रदेश के आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने 29 जनवरी सोमवार को सुबह सात बजे अचानक निर्यातक राज ओवरसीज और रिवेरा ग्रुप के कुल 33 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की।

लेनदेन का रिकॉर्ड खंगालते हुए करीब आठ बैंक खातों को सीज कर दिया। साथ ही बैंक अकाउंट से ट्रांजक्शन की डिटेल, कंप्यूटर की हार्ड डिक्स को कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें: Haryana: जहां 12 साल पहले पिता की हुई थी हत्या, वहीं दो सगे भाईयों ने लिया बदला; सरेआम कुल्हाड़ी-फरसों से व्यक्ति को काटा

रिवेरा ग्रुप के कैशियर के घर से 11 करोड़ बरामद

वहीं रीवेरा ग्रुप के कैशियर के घर से 11 करोड़ और चार किलोग्राम सोना बरामद होने के बाद इसके करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अभी तक चली दोनों निर्यातक कंपनियों में क्या खामियां मिली है, इस बाबत कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा: शराब पार्टी के दौरान नहीं मानी दोस्त की ये बात, मछली काटने के दरांत से की निर्मम हत्या; आरोपी नौ-दो ग्यारह


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.