Move to Jagran APP

रेलवे ने दो और ट्रेनों की रफ्तार 130 KM की, दिल्ली से लुधियाना व कटरा का सफर 40-45 मिनट घटा

Railways News रेलवे ने दाे और ट्रेनों की स्‍पीड बढ़ा दी है और इसे 130 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया है। ये ट्रेनें हैं मालवा एक्‍सप्रेस और गोल्‍डन टेंपल एक्‍सप्रेस। इससे इन ट्रेनों से सफर का समय अब घट जाएगा।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 02 Jun 2021 07:41 AM (IST)Updated: Wed, 02 Jun 2021 05:41 PM (IST)
रेलवे ने दो और ट्रेनों की स्‍पीड बढ़ा दी है। (फाइल फोटो)

अंबाला, [दीपक बहल]। नई दिल्ली से लुधियाना तक के ट्रैक पर 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन को दौड़ाने के लिए हरी झंडी मिलने के बाद अब मालवा एक्सप्रेस से सफर 45 मिनट घट जाएगा। यह ट्रेन आंबेडकर नगर से कटरा जाती है। यह ट्रेन नई दिल्ली से लुधियाना तक ही 110 की जगह 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। स्पीड 10 जून से बढ़ाई जाएगी। इसी प्रकार गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस भी 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से अंबाला से लुधियाना के बीच दौड़ेगी। इन दोनों ट्रेनों (अप एंड डाउन) के समय में बदलाव किया गया है। पहले भी इन ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया था, लेकिन 24 घंटे के बाद ही आदेश वापस ले लिए गए थे।

130 किलोमीटर (किमी) प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी मालवा और गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस

जानकारी के मुताबिक स्पेशल ट्रेन संख्या 02919-20 के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन आंबेडकर नगर से पहले की तरह सुबह 11:50 बजे चलेगी और इंदौर में 12:05 बजे पहुंचेगी और 12:15 पर रवाना हो जाएगी। पहले यह ट्रेन 12:15 बजे इंदौर पहुंचती थी और 12:25 बजे रवाना होती थी। इसी तरह सभी स्टेशनों पर टाइमिंग में बदलाव किया गया है। फरीदाबाद में यह ट्रेन सुबह 4:09 बजे पहुंचती थी, लेकिन अब यह ट्रेन सुबह 3:31 पर पहुंचकर दो मिनट बाद रवाना होगी।

इसी तरह निजामुद्दीन में सुबह 4:36 बजे की जगह 3:54 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन सुबह 4:20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी और 4:35 बजे रवाना हो जाएगी। इसी प्रकार नए टाइम टेबल के अनुसार सोनीपत अब 5:15 बजे, पानीपत 5:45 बजे, करनाल 6:09 बजे, कुरुक्षेत्र 6:34 बजे और अंबाला 7:33 बजे, पंजाब के सर¨हद में 8:14 बजे, खन्ना में 8:27 बजे और लुधियाना में 9:30 बजे पहुंचेगी।

नई दिल्ली से लुधियाना तक पहले यह ट्रेन पांच घंटे चालीस मिनट का समय लेती थी, लेकिन अब यह समय घटकर चार घंटे 55 मिनट का रह जाएगा। नई दिल्ली से लुधियाना तक के लिए यात्री का सफर 45 मिनट कम होगा। इसी प्रकार यह ट्रेन कटरा में पहले सायं 6:30 बजे पहुंचती थी, जबकि यह सायं को ही 5:10 मिनट पर पहुंचेगी। इस तरह इस ट्रेन से कटरा तक पहुंचने में 40 मिनट का सफर कम होगा।

गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस की स्पीड भी अंबाला से लुधियाना तक 130 किमी प्रतिघंटा कर दी गई है। इस ट्रेन का रूट दिल्ली की बजाय वाया निजामुद्दीन, गाजियाबाद, सहारनपुर होते हुए अंबाला है। इसलिए इस ट्रेन की स्पीड अंबाला से लुधियाना के बीच ही बढ़ाई जाएगी।

पहले यह ट्रेन रात 12:45 बजे अंबाला पहुंचकर दस मिनट बाद रवाना होती थी। अब यह ट्रेन सुबह 7:10 बजे आएगी और दस मिनट बाद रवाना होगी। पहले यह ट्रेन लुधियाना में 2:35 बजे पहुंचती थी, जो अब रात 8:55 बजे पहुंचेगी। ऐसे में अंबाला से लुधियाना तक पहले जहां एक घंटा चालीस मिनट लगते थे, जबकि अब एक घंटा 35 मिनट रहेगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.