Haryana Weather Update: तेज बारिश से उमस से मिली राहत तो जलभराव से आफत; अगले चार दिनों के लिए जारी हुआ अलर्ट
Haryana Weather Update हरियाणा के पानीपत में मंगलवार को दोपहर एक बजे के करीब तेज वर्षा हुई है। इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार 17 सितंबर तक तेज वर्षा होने के आसार बने हुए हैं। वहीं सनौली रोड पालिका बाजार सेक्टर 11-12 में शापिंग कांप्लेक्स आदि जगहों पर जलभराव हुआ। तापमान गिरने की संभावना है।
By Vinod KumarEdited By: Prince SharmaUpdated: Wed, 13 Sep 2023 05:00 AM (IST)
पानीपत, जागरण संवाददाता। शहर में मंगलवार को दोपहर एक बजे के करीब तेज वर्षा हुई है। इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार 17 सितंबर तक तेज वर्षा होने के आसार बने हुए हैं। अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान छह डिग्री गिरने की संभावना है।
मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सोमवार से तीन डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा। 30 मिनट की वर्षा के बाद शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई। सबसे ज्यादा जलभराव सनौली रोड, पालिका बाजार, सेक्टर 11-12 में शापिंग कांप्लेक्स आदि जगहों पर जलभराव हुआ। अगले
तिथि अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान क्या रहेगा
13 सितंबर 33 डिग्री 26 डिग्री वर्षा होने के आसार।
14 सितंबर 33 डिग्री 26 डिग्री दो शिफ्टों में तेज वर्षा के आसार।
15 सितंबर 34 डिग्री 26 डिग्री तेज वर्षा के आसार।
16 सितंबर 34 डिग्री 26 डिग्री दो शिफ्टों में
वर्षा के आसार।
17 सितंबर 32 डिग्री 25 डिग्री तेज वर्षा के आसार ।
कुछ दिन ऐसे रहेगा मौसम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।