Move to Jagran APP

फिर चर्चा में आया रेलू राम पूनिया परिवार हत्याकांड, सोनिया ने हाईकोर्ट में की ये अपील

करनाल का रेलू राम पूनिया परिवार हत्याकांड फिर चर्चा में आया। पति के साथ मिलकर अपने ही परिवार के आठ सदस्यों की हत्या के मामले में सजा काट रही सोनिया को जगी जेल से बाहर आने की उम्मीद। हाईकोर्ट ने सोनिया की ओर से लगाई अपील पर संज्ञान लिया है।

By Rajesh KumarEdited By: Updated: Wed, 27 Jul 2022 05:35 PM (IST)
Hero Image
सोनिया की अपील पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान।
करनाल, जागरण संवाददाता। पति के साथ मिलकर अगस्त 2001 में अपने ही पूर्व विधायक पिता रेलू राम पूनिया सहित परिवार के आठ सदस्यों को मौत के घाट उतार देने वाली सोनिया को अब जेल से बाहर आने की उम्मीद जगी है। पिछले करीब एक साल पहले उनके द्वारा सजा के 20 साल पूरे होने पर रिहाई के लिए लगाई गई अपील को पंंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। अदालत के आदेश पर मंगलवार को पीजीआई चंडीगढ़ के एक पैनल द्वारा उनकी मेडिकल जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट अदालत में ही सौंपी जाएगी। इसके बाद अदालत सोनिया की अपील पर अगला निर्णय ले सकती है।

बता दें कि सोनिया पिछले करीब एक साल से करनाल जेल में बंद है जबकि इससे पहले भी उसे कुछ समय के लिए इसी जेल में रखा गया था। उसका पति संजीव फिलहाल झज्जर जेल में है। हालांकि पहले सोनिया पर अलग-अलग जेलों में प्रशासन व बंदियों के साथ अच्छा व्यवहार न रखने व जेल में आत्महत्या के प्रयास के भी आरोप लगते रहे हैं, लेकिन कोरोना काल के दौरान सोनिया के जीवन में जेल में रहते हुए अहम बदलाव देखने को मिला था। तिनका-तिनका फाउंडेशन की ओर से जेल में शुरू किए गए रेडियो के कार्यक्रमों में उसने अहम भूमिका निभाई तो वहीं सर्वश्रेष्ठ आरजे होने का अवार्ड भी जीता था।

वर्तमान में भी उसके द्वारा गाए जाने वाले गीत व आरजे के तौर पर उसकी आवाज जेल परिसर में रेडियाे पर सुनाई देती है। बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले उसने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अपील की थी, जिसमें 20 साल की सजा भुगत लेने का जिक्र करते हुए रिहाई किए जाने की मांग की थी। अदालत ने जेल प्रशासन को करीब 20 दिन पहले आदेश दिए थे कि सोनिया की मेडिकल जांच पीजीआई के चिकित्सकों के पैनल द्वारा कराई जाए, जिसकी रिपोर्ट अदालत में सौंपी जाए।

पीजीआई प्रशासन को लिखा पत्र

जेल प्रशासन ने अदालत के आदेशों की पालना करते हुए पीजीआई प्रशासन को पत्र लिखा था, जिसके बाद मंगलवार को उसकी मेडिकल जांच कराई जानी तय की गई थी। पुलिस की टीम उसे लेकर पीजीआई पहुंची तो मेडिकल जांच की गई।

अदालत के आदेश पर कराई गई मेडिकल जांच : भादो

जेल अधीक्षक अमित कुमार भादो का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर पीजीआई के बोर्ड द्वारा ही सोनिया की मेडिकल जांच कराई गई है। रिपोर्ट सीधे कोर्ट में ही सौंपी जानी है, जिसके बाद ही कोर्ट इस मामले में अगला संज्ञान ले सकती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।