Move to Jagran APP

World Cancer Day 2021: धूम्रपान से बढ़ रहा कैंसर का खतरा, हरियाणा के इस शहर में हैरान करने वाले आंकड़े

World Cancer Day 2021 धूम्रपान की वजह से लगातार लोग कैंसर की जद में आ रहे हैं। हरियाणा के अंबाला में कैंसर से पीडि़त मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। छावनी में एक साल के दौरान 158 नए मरीज सामने आए हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Updated: Thu, 04 Feb 2021 04:32 PM (IST)
Hero Image
अंबाला में लगातार कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं।
अंबाला, जेएनएन। World Cancer Day 2021 : तंबाकू के इस्तेमाल और धूम्रपान करने से मुंह के कैंसर और फेफड़ों के कैंसर का जोखिम 45 फीसदी बढ़ जाता है। कैंसर का कारण अधिक शराब का इस्तेमाल करना भी होता है। नागरिक अस्पताल छावनी के कैंसर विशेषज्ञ ने बताया की 2020 में इलाज के लिए 158 कैंसर के इलाज के लिए दर्ज किये गए। इसमें महिलाओं मे स्तन कैंसर एवं पुरुषों मे मुंह के कैंसर की संख्या अधिक है। जिले में अनुमानित 4000 कैंसर के केस प्रति वर्ष सामने आते है। राज्य सरकार कैंसर मरीजों के लिए नागरिक अस्पताल छावनी परिसर में करीब 65 लाख रुपए की लागत से 50 बेड के कैंसर टर्सरी सेंटर शुरू करने जा रही है। यहां मरीजों की जांच और आप्रेशन के लिए विदेशों से मशीनें भी मंगवाई जा रही है।

कैंसर मरीजों को फ्री बस पास

सरकार कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए हरियाणा रोडवेज की बस का फ्री बस पास की सुविधा दे रही है। 2020-2021 में 179 नए कैंसर बस पास, 288 ओल्ड कैंसर बस पास सीएमओ कार्यालय की तरफ से बनाये गए। मरीजों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से कैंसर का इलाज कराने को अनुदान दिया जाता है।

कैंसर के लक्षण

बिना किसी कारण वजन कम होना, भूख कम लगना, खाना निगलने में कठिनाई होना, मुंह मे जख्मों का न भरना, स्तन व गर्दन मे दर्द रहित गांठ बन जाना, योनि में अत्यधिक रक्तरसाव या रिसाव होना, पखाने एवं पेशाब की आदतों में परिवर्तन होना, इसमें से किसी भी लक्षण के आने पर अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराए जाने की सलाह सिविल सर्जन डा. कुलदीप ङ्क्षसह दे रहें हैं।

डाक्टर की सलाह

30 वर्ष की उम्र के बाद नियमित स्वस्थ्य जांच कराते रहना चाहिए। मुंह की जांच ओरल विसुअल एग्जामिनाश्न नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर करवायें। कैंसर के मरीज को कोविड-19 होने की संभावना ज्यादा है इस लिए कैंसर के मरीज को मास्क डालना एवं दो गज की दूरी की पालन करना जरुरी है।

छाती का आप्रेशन के बाद स्वस्थ है रानो

फोटो : 1

दूधला मंडी वासी सचिन की पत्नी रानो को छाती में कैंसर की शिकायत हो गई। रामबाग रोड स्थित रोटरी अस्पताल में इलाज कराने पहुंची डा. गिरधर गोपाल की देखरेख में 15 कीमोथेरेपी और छाती की सर्जरी की गई। अब रानो सुखमय जीवन व्यतीत कर रही है। हालांकि चिकित्सक उसे खास सावधानी बरतने के साथ समय समय पर चेकअप कराने की सलाह दी है।

कीमोथेरेपी के बाद पहले से मिला अधिक आराम

फोटो :2

डेढ़ साल पहले सुगनचंद्र हाता निवासी 68 वर्षीया सुमित्रा रानी को जांच में मालूम हुआ कि उसे लेफ्ट ब्रेस्ट कैंसर है। मुलाना मेडिकल कॉलेज में रेडियेशन थैरेपी के साथ रामबाग रोड स्थित रोटरी अस्पताल में 13 कीमोथेरेपी हुई। अब वह पूर्णरूप से स्वस्थ है। सुमित्रा की पुत्री रश्मि बताती हैं कि जैसे ही कैंसर की शिकायत आई, एक सप्ताह के अंदर इलाज शुरू कराया और अब स्वस्थ हैं। एक जांच अभी बाकी है, जिसे कराने की तैयारी चल रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।