डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स वीक की शुरुआत, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
चुलकाना रोड स्थित डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्पोर्ट्स वीक की शुरुआत हुई। इसमें छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग लेंगे।
समालखा-(विज्ञप्ति): चुलकाना रोड स्थित डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्पोर्ट्स वीक की शुरुआत हुई। इसमें छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। शुरुआत दयानंद हाउस इंचार्ज मीनाक्षी सेतिया व कोआर्डिनेटर कविता नागपाल की देखरेख में हुई। प्रत्येक दिन हाउस वाइज विद्यार्थियों के बीच लंबी दौड़, ऊंची कूद, शाट पुट, जैवलिन थ्रो, खो-खो, क्रिकेट, कबड्डी ,वालीबाल, बैडमिटन आदि प्रतियोगिता कराई जाएगी। स्कूल प्रिसिपल डा. सपना गुप्ता ने तिलक सेरेमनी के साथ ट्रैक इवेंट की शुरुआत करवाई। जूनियर ग्रुप में हाउस वाइज छठीं से आठवीं कक्षा तक 100, 200 व 400 मीटर दौड़ में उत्साह के साथ भाग लिया। सीनियर ग्रुप में नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भी 100, 200, 400, 800 व 1500 मीटर दौड़ में भाग लिया। प्रिसिपल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर खेलों में इसी उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया।