Move to Jagran APP

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, 7-8 जून की आरबीआइ बैठक पर नजरें

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी। मई में आटोमोबाइल की सेल बंपर रही। जीएसटी की कलेक्शन में भी बढ़ोतरी हुई। शेयर धारकों की 7-8 जून को होने वाली आरबीआइ की बैठक पर नजरें टीकी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि रिजर्व बैंक ब्याज दरें बढ़ा सकता है।

By Rajesh KumarEdited By: Updated: Thu, 02 Jun 2022 08:40 AM (IST)
Hero Image
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी।
पानीपत, [महावीर गोयल]। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। जीडीपी के आंकड़े अच्छे आने, आटोमोबाइल की सेल बंपर रहने के साथ ही मई माह में जीएसटी की रिकार्ड वसूली हुई है। बावजूद इसके बाजार में उतार चढ़ाव का माहौल है। हैज निवेशक भी अब कम पैसा मार्केट से निकला रहे हैं। कू्रड का दाम भी बुधवार को 124 से कम होकर 116 डालर पर आ चुका है। उसके बावजूद भी बाजार में उतार चढ़ाव जारी रहा।

रुपया 21 पैसे मजबूत हुआ

शेयर कारोबारी अजय गुप्ता का कहना है कि यदि निफ्टी 15800 से टूटती है तो बाजार में गिरावट संभावित है। फिलहाल 16522 पर अंक पर निफ्टी है जो मजबूत सपोर्ट बाजार को कर रही है। रुपया भी 21 पैसे डालर की तुलना में मजबूत हुआ है। वर्तमान समय में डोमेस्टिक म्यूचवल फंड की खरीददारी अच्छी हो रही है। छह से आठ जून तक रिजर्व बैंक आफ इंडिया की बैठक होनी है। इस बैठक में ब्याज दरें बढ़ सकती है।

इस पर बाजार का ध्यान है। इसके बाद महंगाई की रिपोर्ट आना है। संभावना बन रही है कि महंगाई को कम करने के लिए ब्याज दरें बढ़ सकती है। पिछले तीन साल में रिजर्व बैंक को ब्याज दरें बढ़ाने नहीं दिया जा रहा था। अब उन्हें यह अवसर पर दिया गया है। ब्याज दरें बढ़ने के साथ बाजार में लिक्विडिटी कम होगी। खरीद क्षमता कम होने से बाजार में महंगाई पर अंकुश लगेगा।

अमेरिका में मार्केट सेटल हो गई

वैश्विक स्तर पर अमेरिका में मार्केट लगभग सेटल हो गई है। इसका असर भी भारतीय बाजार पर पड़ना है। फिलहाल बाजार की स्थिति यह है कि एक दिन भाव बढ़ते हैं दूसरे दिन टूट जाते हैं। ऐसे में शेयर बाजार में काम करने वाले निवेशकों को थोड़ा-थोड़ा पोर्टफोलियो बढ़ाने चाहिए। थोड़े-थोड़े पैसे अलग-अलग स्टाक में लगाने चाहिए। ऐसा करने से रिस्क कम होता है और आपका पैसा डूबने का खतरा भी नहीं रहता।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।