Move to Jagran APP

Haryana Crime News: पानीपत में मामा ने भांजे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

पानीपत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां पर एक मामा ने अपने भांजे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला। बाद में शव को घर में रखी चारपाई के नीचे रख दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद देर शाम पुलिस भी पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। दरअसल आरोपी को शक था कि उसका उसकी पत्नी से प्रेम संबंध था।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 01 May 2024 12:24 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: पानीपत में मामा ने भांजे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला।

जागरण संवाददाता, पानीपत। (Haryana Crime Hindi News) गांव खोतपुरा में मामा ने पत्नी से प्रेम संबंध के शक में भांजे की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। उसका शव चारपाई के नीचे खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। शव के पास ही कुल्हाड़ी पड़ी हुई थी। काल रिसीव न करने पर मालिक मछली फार्म पर पहुंचा तो हत्या का पता चला।

पुलिस ने देर शाम आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सेक्टर 13-17 थाना पुलिस (Panipat Police) सूचना के बाद मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने देर शाम आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। गांव खोतपुरा स्थित मछली फार्म मालिक संदीप संधू ने बताया कि उसके दो फार्म हैं।

एक फार्म पर तीन साल से मध्यप्रदेश के लोहारी हट गांव निवासी प्रीतम पुरुषोत्तम फार्म पर काम करता था। उसकी पत्नी आठ साल से उससे अलग दो बच्चों सहित नूरवाला में रहती है। तीन माह पहले अपने भांजे प्रकाश रैकवार (33) पुत्र डिब्बू मूल रूप से रैकवार गांव, दमोह खास, मध्य प्रदेश निवासी को पानीपत लेकर आया और उसके दूसरे फार्म पर नौकरी पर लगवाया।

यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: पड़ोसन के साथ सिरसा आई महिला चलती बस से गिरी, हेड इंजरी से मौत

सोमवार को कहासुनी और रात 11 बजे कुल्हाड़ी से हत्या

पिछले चार दिन से प्रीतम व प्रकाश के बीच लड़ाई झगड़ा चल रहा था। प्रीतम को शक था कि प्रकाश का उसकी पत्नी के साथ प्रेम संबंध हैं। इस बात को लेकर सोमवार को कहासुनी हुई और रात 11 बजे प्रीतम ने प्रकाश की कुल्हाड़ी से हत्या (Panipat Crime News) कर दी।

यह भी पढ़ें: Jind Crime News: साली की फेसबुक अकाउंट पर जीजा ने कर दिया ऐसा कमेंट, की घर आ गई पुलिस; जानें पूरा मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।