चार बदमाशों की दरिंदगी! पहले लूटपाट कर महिला की कर दी हत्या; फिर दूसरी जगह जा तीन महिलाओं से किया दुष्कर्म
Panipat Crime News पानीपत में चार बदमाशों की दरिंदगी दिखी। पहले गांव में मछली फार्म पर चौकीदार के परिवार से मारपीट कर लूटपाट की और महिला की हत्या कर दी। बदमाश यहीं नहीं रुके और एक किमी दूर दूसरे डेरे पर पहुंचे। यहां तीन पुरुषों और बच्चों को बंधक बनाकर तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित परिवारों ने बताया कि एक बदमाश ने मुंह पर रुमाल बांध रखा था।
By Edited By: Himani SharmaUpdated: Thu, 21 Sep 2023 10:24 PM (IST)
पानीपत/मतलौडा, जागरण संवाददाता: चार बदमाशों ने मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात को 11 बजे से सुबह चार बजे तक दो डेरों में बेखौफ तांडव मचाया। पहले गांव में मछली फार्म पर चौकीदार के परिवार से मारपीट कर लूटपाट की और महिला की हत्या कर दी।
बदमाश यहीं नहीं रुके और एक किमी दूर दूसरे डेरे पर पहुंचे। यहां तीन पुरुषों और बच्चों को बंधक बनाकर तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िताओं में दो सगी बहनें और उनकी भाभी शामिल हैं। पीड़ित परिवारों ने बताया कि एक बदमाश ने मुंह पर रुमाल बांध रखा था। उनके हाथों में पिस्तौल और तलवारें थी।
कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनकर ट्यूबवेल पर गए
सुबह पांच बजे ग्रामीण खेतों में पहुंचे तो कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनकर ट्यूबवेल पर गए। इसके बाद थर्मल चौकी पुलिस को सूचना दी। पीड़ितों को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर तीनों महिलाओं से दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक और एफएसएल टीम भी घटनास्थलों पर पहुंची।पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। एक में लूटपाट कर हत्या और दूसरे में बंधक बनाकर लूटपाट और सामूहिक दुष्कर्म का शामिल है। प्रदेश में यह पहली वारदात हुई है जब लूट के साथ तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म किया है। सीआइए पुलिस की तीन टीमें और मतलौडा पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
पहली वारदात: मछली फार्म पर परिवार से मारपीट कर पांच हजार लूटे, महिला की हत्या
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के बिलोहुवा गांव के महेंद्र पाल (42 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी बिमला (40 वर्ष) व 10 वर्षीय बेटे संजय और तीन वर्षीय बेटी रोशनी के साथ गांव से रिफाइनरी रोड पर खेतों में बने मछली फार्म पर आठ महीने से रह रहा है। वह बुधवार की रात को परिवार के साथ सो रहा था। मध्यरात्रि लगभग 12:00 बजे चार बदमाश उनके डेरे पर आ धमके। इनमें से एक बदमाश ने कपड़े से मुंह बांध रखा था। उनके हाथ में पिस्तौल व तलवारें थी।यह भी पढ़ें: Haryana: दिल्ली में होगा हरियाणा की संपत्तियों का बेहतर इस्तेमाल, नाभा हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे CM खट्टरबदमाशों ने आते ही मारपीट शुरू कर दी। पत्नी बिमला को गंभीर चोटें आईं। बिमला पहले से बीमार भी थी। बदमाशों ने उसके पेट में लात मारी। बदमाश घर में रखे पांच हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। वीरवार को उसकी पत्नी बिमला की मौत हो गई। महेंद्र पाल ने बताया कि बदमाशों ने उसके बेटे को गर्दन से पकड़ ऊपर उठा लिया और मारने की धमकी दी। बदमाशों ने उन्हें जिस तरह पीटा उससे वह डर गए हैं। अब डेरे पर भी डर लगता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।