Panipat Crime News: किसान परिवार खेत में कर रहा था काम, तभी 15 लोगों ने लाठी-डंडे से बोला हमला; चार महिला समेत सात घायल
पानीपत जिले के चांदनीबाग थाना क्षेत्र में एक किसान परिवार खेत में गेहूं देख रहा था। ठीक उसी समय 15 लोग वहां आ गए। उनके हाथों में लाठी-डंडे थे। देखते ही देखते किसान परिवार पर सभी आरोपित टूट पड़े। इस हमले में महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जागरण संवाददाता, पानीपत। (Haryana Crime Hindi News) चांदनीबाग थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे किसान परिवार पर आठ आरोपितों ने गंडासी व लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। हमले में चार महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए।
पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी
नागरिक अस्पताल में अपना इलाज कराया और मामले की शिकायत चांदनीबाग थाना पुलिस (Panipat Police) को दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गांव उझा निवासी अमित ने बताया कि वह 10 अप्रैल को साढ़े तीन बजे तक खेत में गेहूं देख रहा था। इसी समय खेत में 15 आदमी आए, जो गंडासी व लाठी-डंडे व कट्टा लिए हुए थे।
आरोपित ने सिर में भी गंडासी से किया हमला
उन्होंने आते ही पिता धर्मबीर, बलबीर, ताई कोशल, सतो, सुमन, कविता पर गंडासी व लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में उसके पिता व ताई के हाथ में फ्रेक्चर में आया। अमति गंडासी के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया। वह बीच-बचाव करने लगा तो आरोपित ने उसके सिर में भी गंडासी से हमला किया।यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: बहुचर्चित डिंगरहेडी दुष्कर्म और दोहरे हत्याकांड में चार दोषी करार, साढ़े सात साल बाद मिला इंसाफ
हमले के बाद आरोपित दिलबाग, राजू, तेजपाल, सोनू, छोटू, नीटू, सोलंकी, सागर व सता फरार हो गए। जिसके बाद उन्होंने नागरिक अस्पताल में अपना इलाज कराया और मामले की शिकायत चांदनीबाग थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: कॉलेज में प्राध्यापक छात्राओं को भेजता था अश्लील वीडियो का लिंक, पकड़े जाने पर हो गया ये एक्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।