Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे क्वार्टर का ताला तोड़कर नकदी और जेवर चुराए

रेलवे कर्मचारी के क्वार्टर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी ओर जेवर चोरी कर लिए। मामराज मीना ने बताया कि 8 सितंबर की रात दस बजे वह क्वार्टर को ताला लगाकर परिवार सहित चला गया था। 9 सितंबर की सुबह 5:45 बजे पड़ोसी ने कॉल कर बताया कि क्वार्टर का ताला टूटा हुआ है।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 10 Sep 2018 06:52 PM (IST)
Hero Image
रेलवे क्वार्टर का ताला तोड़कर नकदी और जेवर चुराए

जासं, पानीपत : रेलवे कर्मचारी के क्वार्टर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी ओर जेवर चोरी कर लिए। मामराज मीना ने बताया कि 8 सितंबर की रात दस बजे वह क्वार्टर को ताला लगाकर परिवार सहित चला गया था। 9 सितंबर की सुबह 5:45 बजे पड़ोसी ने कॉल कर बताया कि क्वार्टर का ताला टूटा हुआ है। दोस्त को घर भेजा तो उसने बताया कि चोरी हो गई है। वह क्वार्टर पर पहुंचा तो सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने 9000 रुपये, एलइडी टीवी, सोने की अंगूठी, पायल व अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। उसने 100 नंबर पर कॉल कर चोरी की सूचना दी। थाना शहर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पांच मिनट में कर लिया मोबाइल फोन चोरी

पानीपत : अनाज मंडी में एक युवक का पांच मिनट में मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया। आजाद नगर के संजय शर्मा ने बताया कि वह गुप्ता इंटरनेशनल फैक्ट्री में काम करता है। वह रविवार को अनाज मंडी में गया था। उसने बाइक पर मोबाइल फोन रख दिया। इसी दौरान किसी ने उसका फोन चोरी कर लिया। किशनपुरा चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।