Panipat News: इलेक्ट्रिक बसों में मेट्रो की तर्ज पर NCMC कार्ड से यात्रा, खुले पैसों का झंझट भी होगा खत्म
मेट्रो की तर्ज पर विशेष कैटेगरी के लोगों के लिए पास की सुविधा भी शुरू होगी और शहर में शुरू होने वाली नई ई-बसों में खास तरह की सुविधाएं उपलब्ध की जाएंगी। इससे खुले पैसों का झंझट भी खत्म होने वाला है। रोडवेज ने नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) बनाये जाएंगे। यात्रा के दौरान यह कार्ड दिखाना होगा। इस कार्ड से व्यक्ति को किराये में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
जागरण संवाददाता, पानीपत। शहर में शुरू होने वाली नई ई-बसों में खास तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। मेट्रो की तर्ज पर विशेष कैटेगरी के लोगों के लिए पास की सुविधा मिलेगी। इससे खुले पैसों का झंझट भी खत्म होने वाला है। रोडवेज ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) बनाये जाएंगे। यात्रा के दौरान यह कार्ड दिखाना होगा।
यदि किसी व्यक्ति के किराये में 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई है तो उसका 50 प्रतिशत किराया नकद व एनसीएमसी कार्ड के माध्यम से भी दे सकता है। इस कार्ड को रीचार्ज करवाने की सुविधा भी परिवहन विभाग द्वारा दी गई है। कुछ समय पहले हरियाणा रोडवेज विभाग में ई टिकटिंग प्रक्रिया शुरू हुई था। इस प्रक्रिया के तहत एनसीएमसी कार्ड बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा।