पानीपत के ढींडार गांव में दर्दनाक हादसा, पुल निर्माण की खुदाई में दबने से दो मजदूरों की मौत; ठेकेदार परिजनो पर बना रहा समझौते का दबाव
हरियाणा में पानीपत के समालखा उपमंडल के ढींडार गांव में मजदूरों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। नहर पुल निर्माण के दौरान मिट्टी की खुदाई के समय 2 मजदूर दब गए। दोनों ही मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है। परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाए। साथ ही उनका यह भी कहना है कि ठेकेदार परिजनो पर समझौते का दबाव बना रहा है।
जागरण संवाददाता, पानीपत। हरियाणा में पानीपत के समालखा उपमंडल के ढींडार गांव में मजदूरों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया।
दो मजदूरों की हुई मौत
नहर पुल निर्माण के दौरान मिट्टी की खुदाई के समय 2 मजदूर दब गए। दोनों ही मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है। परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाए। साथ ही उनका यह भी कहना है कि ठेकेदार परिजनो पर समझौते का दबाव बना रहा है।
मजदूरों से अधिक समय काम कराता है मजदूर
मृतक परिजनों ने ठेकेदार पर यह भी आरोप लगाया गया कि वह मजदूरों से समय से अधिक काम कराता है। परिजनों ने प्रशासन से न्याय की मांग की है। बता दें कि दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।