Panipat Crime: दो नटवर लाल नकली पुलिस इंस्पेक्टर बन वसूली करते गिरफ्तार, जब असलियत आई सामने सबके उड़े होश
पानीपत के दो नटवर लाल पुलिस इंस्पेक्टर बनकर सोनीपत में कार चालक से वसूली करते पकड़े गए। दोनों पानीपत के इसराना थाना क्षेत्र के गांव पूठर के रहने वाले हैं। वसूली करने वाला पेशे से एक ड्राइवर है तो दूसरा किसान है। दोनों को सोनीपत की शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से नकली पिस्तौल व वर्दी भी बरामद की। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
जागरण संवाददाता, पानीपत। पानीपत के दो नटवर लाल पुलिस इंस्पेक्टर बनकर सोनीपत में कार चालक से वसूली करते पकड़े गए। दोनों पानीपत के इसराना थाना क्षेत्र के गांव पूठर के रहने वाले हैं। वसूली करने वाला एक ड्राइवर है तो दूसरा किसान है।
पुलिस ने किया नकली पिस्तौल व वर्दी बरामद
दोनों को सोनीपत की शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से नकली पिस्तौल व वर्दी भी बरामद की। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि सेक्टर-23 के 100 फुट रोड पर दो युवक पुलिस की वर्दी में वाहन चालकों को डरा-धमकाकर वसूली कर रहे हैं। सूचना के बाद सोनीपत की शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को आता देख युवक वहां से जाने लगे।
यह भी पढ़ें: Panipat Road Accident: रफ्तार का दिखा कहर, ट्रक की टक्कर से दो अलग-अलग हादसों में महिला समेत दो की मौत