विनोद हत्याकांड: पति की हत्या के बाद ससुर को भी ठिकाने लगाना चाहती थी निधि, भाई ने ऐसे बचाई पिता की जान, एक और बड़ा खुलासा
Vinod Bharara Murder Case विनोद हत्याकांड मामले में हर रोज नए चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। इस नए खुलासे में पता चला है कि विनोद की पत्नी निधि अपने ससुर को भी रास्ते से हटवाना चाहती थी। लेकिन विनोद के भाई को भनक लगी तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया बुला लिया। इस तरह उन्होंने अपने पिता की जान बचा ली।
जागरण संवाददाता, पानीपत। हारट्रोन कंप्यूटर सेंटर संचालक विनोद भराड़ा की हत्या के मामले में रोजाना चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। हत्या के बाद उनके पिता की जान को भी खतरा था, क्योंकि हत्या से एक माह पहले ही निधि और सुमित के संबंध उजागर हो गए थे।
विनोद ने अपने पिता और आस्ट्रेलिया में रहने वाले भाई प्रमोद को पत्नी निधि के अवैध संबंध के बारे में बता दिया था। इसके बाद बीच में रोड़ा बन रहे विनोद को मौत के घाट उतार दिया गया। उसके पिता को भी उनके संबंध के बारे में पता था। भाई प्रमोद को उनकी जान खतरे में लगी तो उन्होंने पिता को आस्ट्रेलिया अपने पास बुला लिया।
हत्या के पहले सप्ताह में ही उठा दिए थे सवाल
विनोद भराड़ा के पानीपत में रहने वाले स्वजन ने बताया कि हत्या के पहले सप्ताह में ही उन्होंने मामले में सवाल खड़ा कर दिया था कि देव सुनार झूठ बोल रहा है, इस हत्याकांड में अन्य आरोपित भी शामिल हैं। उन्होंने अवैध संबंध के बारे में भी उस समय जिक्र किया था, लेकिन तब उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई।पुलिस की जांच भी कटघरे में
हत्या के बाद पुलिस ने आरोपित देव सुनार को मौके पर पकड़ लिया था, लेकिन उससे गहनता से पूछताछ नहीं की गई। सड़क हादसे में समझौता न करने पर हत्या करने की वजह को ही सच मान लिया गया। एसपी अजीत सिंह शेखावत इस मामले में लापरवाही बतरने वाले पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच करा रहे हैं।
बीमा पालिसी कराई मेच्योर
थार गाड़ी की गिफ्ट सीआइए-3 इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। विनोद की मौत के बाद उसकी बीमा पालिसी को निधि और सुमित ने मेच्योर करा लिया था। उन रुपयों से निधि ने सुमित को थार गाड़ी गिफ्ट की थी। पुलिस अब विनोद की अन्य पालिसी की जांच में जुटी है। विनोद की कितनी पालिसी थी और कितनी पालिसी मेच्योर हुई? मेच्योर होने वाली पालिसी का पैसा कहां है? इन सब एंगल पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। जांच में सामने आया कि निधि हत्यारोपित देव सुनार के बच्चों की फीस भी भर रही थी और टक्कर मारकर विनोद का एक्सीडेंट करने वाली पिकअप की किस्त भी वही जमा करा रही थी।यह भी पढ़ें- Haryana Weather Update: जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम लेने वाला है करवट, धूल भरी आंधी के साथ होगी बारिश, बसों में मिलेगा ठंडा पानी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।