हॉलीवुड अभिनेता बॉडी बिल्डर आर्नोल्ड की राह पर धर्मनगरी का गुरजीत, विदेशों में चमका रहे नाम
टीवी में हॉलीवुड अभिनेता और बॉडीबिल्डर आर्नोल्ड श्वॉर्जनेगर की बॉडी देखकर कुरुक्षेत्र धर्मनगरी के गुरजीत ने भी बॉडी बनाने की सोची। इसके बाद उनका नाम विदेशों में भी चमका। अब 2021 में मिस्टर अमेरिका बनने का लक्ष्य है।
By Anurag ShuklaEdited By: Updated: Tue, 01 Dec 2020 12:36 PM (IST)
पानीपत/कुरुक्षेत्र, [अनुज शर्मा]। टीवी में हॉलीवुड अभिनेता आर्नोल्ड श्वॉर्जनेगर के बॉडी बिल्डिंग शो देख धर्मनगरी के गुरजीत उनकी राह पर चल रहे है। दुनिया में गीता का संदेश देने वाली धर्मनगरी के गुरजीत बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड लाकर देश व धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र का नाम चमका रहे है।
कुरुक्षेत्र के सेक्टर-8 निवासी गुरजीत सिंह ने बताया कि एक दिन टीवी पर आर्नोल्ड का बॉडी बिल्डिंग शो देखा और उनसे बॉडी बनाने की प्रेरणा ली। उसने 16 वर्ष की आयु में जिम शुरु की और कोच की मदद से बॉडी बनाई। वर्ष 2016 में उसने मिस्टर कुरुक्षेत्र चैंपियनशिप में भाग लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। उसके बाद आगे बढ़ने का उत्साह बढ़ा और जिम में दोगुनी मेहनत शुरू की। उसने अभी तक चार देशों में चैंपियनशिप में भाग लेकर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। अभी वर्ष 2021 में अमेरिका में होने वाले मिस्टर अमेरिका बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में देश के लिए गोल्ड लाने का सपना है। उसने बताया कि वह रूटीन में तीन घंटे की वर्क आउट करते है और प्रतियोगिता नजदीक आते ही वर्क आउट छह घंटे का बढ़ जाता है। इसके अलावा वे यू-ट्यूब चैनल पर बॉडी बिल्डिंग की टिप्स भी देते है।
माता-पिता ने दिया पूरा साथ
गुरजीत सिंह ने बताया कि यहां तक पहुंचने में सबसे अधिक उसके पिता जगदीश चंद्र व मां सुनीता देवी का पूरा साथ दिया। उन्होंने बॉडी बिल्डिंग में चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और हार को स्वीकार कर उससे बेहतर कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।उपलब्धि
वर्ष प्रतियोगिता व स्थान
2016 मिस्टर कुरुक्षेत्र चैंपियनशिप में दूसरा स्थान।2018 ईस्ट जोन मिस्टर हरियाणा चैंपियनशिप में ऑल ओवर चैंपियन।2018 मुम्बई में एमच्योर ओलपियां चैंपियनशिप में टॉप-10 में शामिल।2018 मलेशिया में मिस्टर एशिया चैंपियनशिप में चौथा स्थान।2019 हैंगरी में मिस्टर हैंगरी चैंपियनशिप में तीसरा स्थान।2019 यूक्रेन में मिस्टर यूक्रेन चैंपियनशिप में प्रथम स्थान।
2019 दिल्ली बॉस क्लासिक चैंपियनशिप में दूसरा स्थान।2019 रशिया, मास्को में आइएफबीबी प्रो क्लाफिफाई में चौथा स्थान।किसान आंदोलन के समर्थन में हड़ताल पर हरियाणा के आढ़ती, अनाज मंडी बंद
जींद से पंजाब और दिल्ली की हुई सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी, श्रीगंगानगर-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू
हरियाणा में बड़ा शोध: डिप्रेशन में है हमारी जमीन, दे रही है चेतावनी, नहीं संभले तो पडेगा भारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।