Move to Jagran APP

Weather Update: हरियाणा के पानीपत सहित इन शहरों में 4 दिन बारिश की चेतावनी, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम ने एक बार फिर से यू टर्न ले लिया है। मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है। हरियाणा के कई शहरों में बारिश का अनुमान जताया है। चार दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है। हरियाणा के चार जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया।

By Anurag ShuklaEdited By: Updated: Sat, 08 Oct 2022 09:25 AM (IST)
Hero Image
हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी है।
पानीपत, [आनलाइन डेस्‍क]। एक बार‍ फिर से हरियाणा के कई शहरों में मानसून की सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने कई शहरों में तेज बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक चार दिन तक बारिश हो सकती है।

हरियाणा में मौसम ने लिया यूटर्न

मानसून बीत चुका है, जबकि एक बार फिर से मौसम ने हरियाणा में यूटर्न लिया है। मौसम विभाग चंडीगढ़ ने आने वाले चार दिनों के लिए अंबाला में बरसात के आसार जताए हैं। मौसम का यह बदलाव कुछ दिन रहेगा, जबकि सीजन की बात करें, तो अंबाला समेत प्रदेश के चार जिला रेड जोन में हैं, जहां सामान्य से कहीं कम बरसात हुई है। ऐसे में आने वाले दिनों के लिए लोगों को बरसात को लेकर अलर्ट रहना होगा।

अंबाला रेड जाने में

मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर मारें, तो अंबाला में मानसून सीजन के दौरान सामान्य से 43 प्रतिशत कम बारिश हुई है। सामान्य रूप से अंबाला में 820.7 एमएम बरसात होनी चाहिए थी, लेकिन सीजन में 471 एमएम बरसात हुई है, जिसके चलते अंबाला को रेड जोन में रखा गया है। इसी तरह भिवानी में 14 प्रतिशत, फरीदाबाद में 34 प्रतिशत, पंचकूला में 11 प्रतिशत, रेवाड़ी में 7 प्रतिशत, सोनीपत में 10 प्रतिशत, यमुनानगर में 29 प्रतिशत बरसात सामान्य से कम हुई है। दूसरी ओर फतेहाबाद में मानसून सीजन में 113 प्रतिशत अधिक बरसात हुई है। हालांकि 11 अक्टूबर के बाद मौसम के सामान्य होने की उम्मीद है। धान के सीजन में यदि बरसात होती है, तो परेशानियां सामने आएंगी।

इन राज्यों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा सहित उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली, राजस्‍थन, मध्‍य प्रदेश, उत्‍तराखंड में भी तेज बारिश की संभावना है। वहीं इन राज्‍यों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।