Move to Jagran APP

'बेटा-बेटी सलामत चाहते हो तो...', पाकिस्तान के नंबर से आया धमकी भरा कॉल; किसान से मांगी दो करोड़ रुपये की रंगदारी

मतलौडा गांव के रहने वाले एक किसान को पाकिस्तान के नंबर से आई व्हाट्सएप कॉल के जरिए दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। रुपये न देने पर उसके बेटों और बेटी को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी गई। कॉल करने वाला व्यक्ति हरियाणवी बोली में बात कर रहा था। किसान की पत्नी को भी उसी नंबर से फोन किया गया था लेकिन वह रिसीव नहीं कर सकीं।

By Raj Singh Pal Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 10 Nov 2024 08:33 AM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के नंबर से कॉल करके किसान से मांगी दो करोड़ रुपये की रंगदारी
संवाद सहयोगी, मतलौडा। गांव नारा निवासी किसान के मोबाइल फोन पर शुक्रवार की शाम को पाकिस्तान से वाट्सएप कॉल आयी और दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई। रकम न देने पर अमेरिका में रह रहे दोनों बेटों को मारने, मतलौडा के स्कूल में पढ़ रही बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी दी गई है।

धमकी देने वाले ने पहले किसान की पत्नी को कॉल की थी, लेकिन वह रिसीव नहीं कर सकीं। कॉल करने वाला व्यक्ति हरियाणवी बोली में बात कर रहा था। धमकी भरा फोन आने से किसान व उसका परिवार सहमा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दो करोड़ की मांगी रंगदारी

किसान वीरेंद्र ने बताया कि वह खेती करता है। शुक्रवार की शाम सवा तीन बजे धान कटवा रहा था। उसी समय वाट्सएप कॉल आई। रिसीव करते ही फोन करने वाला धमकी देने लगा और कहा कि दो बेटे और एक बेटी हैं। इनकी सलामती चाहते हो तो दो करोड़ रुपये देने होंगे।

उसने कहा कि इतने पैसे नहीं है। मुश्किल से अपने परिवार का गुजारा चला रहा है। जहर खाने के भी पैसे नहीं हैं। इतनी बड़ी रकम कहां से लाकर देगा। धमकी देने वाले ने पूछा कि बेटे कहां हैं? उसने कहा कि बाहर गए हैं।

धमकी देने वाला बोला कि बेटे विदेश भेजे हुए हैं और कहता है कि पैसे नहीं हैं। अगर पैसे नहीं दिए तो सबको खत्म कर देंगे। डरकर उसने फोन काट दिया। इसके बाद भी आरोपित ने तीन बार फोन किए और धमकी देता रहा।

पत्नी को भी उसी नंबर से आया फोन

किसान सहमा हुआ घर पहुंचा, पत्नी को मामला बताया। पत्नी ने भी अपना फोन दिखाया कि इसी नंबर से उसे भी फोन आया था, लेकिन वह रिसीव नहीं कर सकी। वीरेंद्र के मुताबिक घटना से इतना डर गया कि उसे रात को नींद भी नहीं आई। शनिवार की परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी देकर मतलौडा थाने में शिकायत दी है।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई श्रमिकों को लेकर आ रही गाड़ी; एक बच्ची समेत 3 की मौत

पुलिस अधिकारी की फोटो देख उठाया फोन

वीरेंद्र ने बताया कि वाट्सएप काल के साथ स्क्रीन पर किसी पुलिस अधिकारी का फोटो आ रहा था। डीपी में भी वहीं फोटो थी। पुलिस का फोन है, यह सोचकर उसने अनजाने में काल रिसीव कर ली। इस मामले की शिकायत अब वह मंत्री कृष्ण लाल पंवार और महिपाल ढांडा से भी करेगा।

साले की बेटी को लिया हुआ है गोद

वीरेंद्र ने बताया कि उसने अपनी जमीन बहन के पास गिरवी रखकर और जीवन की जमापूंजी खर्च कर दोनों बेटों को अमेरिका भेजा है। उसके पास कोई बेटी नहीं थी। साले की 20-25 दिन की बेटी को गोद लिया था। अब वह सात साल की है। डर है कि धमकी देने वाला परिवार से परिचित है, कहीं कोई अनहोनी न हो जाए।

यह भी पढ़ें- 'जो CM समोसे की रक्षा नहीं कर सकता, वह 80 लाख हिमाचलियों की रक्षा कैसे करेगा?', अनिल विज का बड़ा हमला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।