Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हरियाणा में मोरनी हिल्स में मनेगा विंटर एडवेंचर फेस्टिवल, सरकारी स्कूल के विद्यार्थी आनलाइन कर सकेंगे आवेदन

हरियाणा में विंटर एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन नवंबर दिसंबर माह में मोरनी हिल्स स्थित विभिन्न कैंपस साइट पर किया जाना है। उक्त कार्यक्रम हेतु प्रति खंड 20 विद्यार्थियों (10 लड़के व लड़कियों) का चयन आनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाना है।

By Jagran NewsEdited By: Naveen DalalUpdated: Sun, 13 Nov 2022 07:07 AM (IST)
Hero Image
प्रत्येक खंड से 10 लड़के व 10 लड़कियों का होगा चयन।

समालखा (पानीपत), जागरण संवाददाता। हरियाणा के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लेकर अच्छी खबर है। वो अब जिला स्तरीय शीतकालीन साहसिक उत्सव (विंटर एडवेंचर फेस्टिवल) में जा सकेंगे। जोकि नवंबर व दिसंबर माह में मोरनी हिल्स में होगा। इसको लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख विद्यार्थियों के चयन हेतु जरूरी दिशा निर्देश जारी कर अपने अधीनस्थ सभी स्कूल मुखियाओं व नोडल अधिकारियों को उपरोक्त दिशा निर्देशों अनुसार कार्यवाही करने बारे निर्देशित करने के लिए कहा है। चयन आनलाइन पोर्टल के माध्यम से होना है। 

निदेशालय ने ओपन किया पोर्टल

निदेशालय के मुताबिक जिला स्तरीय विंटर एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन नवंबर दिसंबर माह में मोरनी हिल्स स्थित विभिन्न कैंपस साइट पर किया जाना है। उक्त कार्यक्रम हेतु प्रति खंड 20 विद्यार्थियों (10 लड़के व लड़कियों) का चयन आनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाना है। इसको लेकर पोर्टल शुक्रवार से ओपन कर दिया गया है। जोकि 15 नवंबर रात 11:59 मिनट तक ओपन रहेगा। स्कूल मुखिया द्वारा स्कूल की एमआइएस लागिन आइडी व पासवर्ड से लिंक ओपन कर भरी जाएंगी।

स्कूल मुखिया ओपन लिंक पर विद्यार्थियों संबंधित जानकारियां भरते समय निर्धारित मापदंडों के अनुसार विद्यार्थियों से संबंधित वांछित दस्तावेज पीडीएफ फाइल में उक्त पोर्टल पर अपलोड करेंगे। दस्तावेजों के साथ उन्हें विद्यार्थियों की फोटो भी अपलोड करनी होगी। पोर्टल में किसी तरह की तकनीकी समस्या के लिए विभाग का हेल्पलाइन नंबर व ईमेल भी जारी की गई है।

नोडल अधिकारी भी किए गए नामित

एडवेंचर हेतु नोडल अधिकारी भी नामित किए हैं। जोकि उपरोक्त लिंक से संबंधित सभी जानकारियां संबंधित जिले के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक व उच्च विद्यालयों के साथ सांझा करेंगे। नोडल अधिकारी सभी स्कूलों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करेंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों का आवेदन कराया जा सके। वहीं स्कूल मुखिया विद्यार्थियों के अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर कालम में भरेंगे। वो विद्यार्थियों का मेडिकल प्रमाण पत्र भी लेंगे।