हरियाणा के शेर शैंकी ने अमेरिकन रेसलर को दी मात, डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट में सीजरो को हराया
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट फाइट में हरियाणा के यमुनानगर जगाधरी मुखर्जी पार्क कालोनी निवासी रेसलर शैंकी ने अमेरिकन रेसलर सीजरों को हराया। 18 मिनट की फाइट में शैंकी ने इस जीत को हासिल किया। यह फाइट ओरलिंडा फ्लोरिडा में हुई।
By Anurag ShuklaEdited By: Updated: Thu, 28 Jan 2021 06:58 PM (IST)
पानीपत/यमुनानगर, जेएनएन। हरियाणा जगाधरी के मुखर्जी पार्क कालोनी निवासी भारतीय रेसलर शैंकी ने अमेेरिका में हुई डब्ल्यूडब्ल्यूई (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) फाइट में देश का नाम चमकाया है। उन्होंने ओरलिंडा फ्लोरिडा में हुई डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट में अमेरिकन रेसलर सीजारो को पटखनी दे दी।
18 मिनट की फाइट में उन्होंने यह खिताब प्राप्त किया। इस जीत का पता लगते ही उनके घर में जश्न का माहौल है। पिता नरेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें बेटे की इस जीत पर गर्व है। 30 वर्षीय शैंकी सात फीट के हैं। मुलाना में उन्होंने अकाउंटेंट की नौकरी की। इसके दौरान उन्हें साथियों ने कहा कि उसकी बॉडी द ग्रेट खली जैसी है। इसलिए यह काम छोड़कर रेसलिंग शुरू करें। इसके बाद वह द ग्रेट खली से मिले और उनकी एकेडमी में प्रेक्टिस शुरू कर दी। करीब तीन साल तक यहां तैयारी की। इस दौरान भारत में हुई कई फाइट जीती। शैंकी का सपना था कि वह डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट में खेले। अब यह सपना पूरा हुआ है। यहां पर उन्होंने अमेरिका के प्रसिद्ध रेसलर को पटखनी दी। अब उनका सपना आगे और फाइट जीतने का है।
मध्यमवर्गीय परिवार से हैं शैंकी
शैंकी बेहद मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। उसकी डाइट पर भी काफी खर्च आता है। किसी तरह से पिता ने पैसा जुटाकर यह खर्च उठाया। अब शैंकी किसी पहचान का मोहताज नहीं रहा। कई फिल्मों में भी शैंकी ने कार्य किया है। कई सीरियलों में भी वह कार्य कर चुका है। सलमान खान के साथ उन्होंने भारत फिल्म में भी कार्य किया।
एक साल से कर रहा था तैयारी शैंकी के पास पिछले साल जनवरी में डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट के लिए ईमेल आई थी। इसके बाद वह अमेरिका में चले गए थे। वहीं पर उन्होंने इस फाइट की तैयारी की। अब आगे वह अमेरिका के रेसलर ब्रोलैंसर से भिडऩे की तैयारी कर रहे हैं। पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।