स्पा सेंटर में चल रहा था गलत धंधा, आपतिजनक हालत में पकड़े गए युवक-युवतियां, 7 गिरफ्तार
अंबाला में स्पा सेंटर में चल रहा था गलत धंधा। आपतिजनक हालत में पकड़े गए युवक-युवतियां। 4 युवक व 3 युवतियां गिरफ्तार। साथ ही कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस ने मौके से बरामद की। बलदेव नगर थाना पुलिस ने की थी छापेमारी।
By Rajesh KumarEdited By: Updated: Fri, 20 May 2022 05:15 PM (IST)
अंबाला शहर, जागरण संवाददाता। अंबाला शहर के बलदेव नगर में स्पा सेंटर के नाम पर अनैतिक गतिविधियां चल रही थी। वीरवार को बलदेव नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस सेंटर में छापेमारी की। इस दौरान तीन युवतियां और चार युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। साथ ही कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस ने मौके से बरामद कर सातों आरोपितों को धरदबोचा।
जानकारी के अनुसार बलदेव नगर में आयुर्वेदिक स्पा के नाम से सेंटर चल रहा था। पुलिस को शिकायत मिली थी कि यहां पर अनैतिक कार्य चल रहा है। इसी सूचना के आधार पर बलदेव नगर थाना प्रभारी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया और इस टीम ने यहां पर छापेमारी की तो टीम को यहां पर 7 युवक व युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने इस मामले में सातों के खिलाफ अनैतिक कार्य करने का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
द बैटर मूवमेंट आयुर्वेदिक स्पा सेंटर में छापेमारी
हमें सूचना मिली थी कि द बैटर मूवमेंट आयुर्वेदिक स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य चल रहे हैं। इसी सूचना पर छापेमारी की गई थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। इस मामले में आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।-गौरव पूनिया, थाना प्रभारी बलदेव नगर।
इससे पहले करनाल में भी सामने आया था मामला हरियाणा के अन्य जिलों में भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। करनाल में भी पुलिस ने कुछ महीनों स्पा सेंटर पर छापा मारा था। जहां भी सेंटर के नाम पर गलत धंधा चल रहा था। दलालों के द्वारा बाहरी राज्यों से लड़कियां लाई जाती थी, जिनमें से कई की उम्र बहुत कम थी। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की एडवोकेट व महिला अधिकार के लिए काम कर रही आरती की मांग थी कि पुलिस गिरोह की तह में जाए, क्योंकि जब तक मुख्य सरगना नहीं पकड़ा जाता तब तक इस तरह का अवैध काम बंद नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि स्पा संचालकों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।