Move to Jagran APP

हरियाणा में खेतों में पक कर तैयार हो रहा पीला सोना, इस दिन गेंहू की सरकारी खरीद शुरू

हरियाणा की मंडियों में गेंहू की खरीद के लिए तैयारियां शुरू है। वहीं खेतों में पीला सोना लगभग पक कर तैयार हो चुका है। एसडीएम डा राजेश कोथ ने कहा कि किसान को खरीद में किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। किसान सूखी साफ गेहूं मंडी लेकर आए।

By Naveen DalalEdited By: Updated: Thu, 31 Mar 2022 04:46 PM (IST)
Hero Image
सरकार द्वारा नमी निर्धारित अनुसार गेहूं की खरीद होगी।
उचाना(जींद), संवाद सूत्र। हरियाणा में बढ़ रहे तापमान से खेतों में पीला सोना पक कर तैयार हो रहा है। गेहूं की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से शुरू होगी। खरीद को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध कर लिए है। बीते साल उचाना मंडी, छातर सब यार्ड, घोघड़िया, काब्रच्छा परचेज सेंटर पर 11 लाख 87 हजार 589 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई थी।

मंडी में तीन दिन हैफेड गेहूं की खरीद करेंगी हैफेड

मंडी में इस बार सोमवार को हैफेड, मंगलवार को वेयर हाऊस, बुधवार को हैफेड, गुरूवार को खाद्य आपूर्ति विभाग, शुक्रवार को हैफेड, शनिवार को खाद्य आपूर्ति विभाग गेहूं की खरीद करेगा। घोघड़िया, छातर सब यार्ड पर हैफेड गेहूं की खरीद करेंगी तो काब्रच्छा में वेयर हाऊस द्वारा गेहूं की खरीद की जाएगी।

एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद, तैयारी पूरी: एसडीएम

एसडीएम डॉ. राजेश कोथ ने कहा कि गेहूं की खरीद को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। किसान को खरीद में किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। किसान सूखी, साफ गेहूं मंडी लेकर आए। नमी वाली गेहूं मंडी में न लेकर आए, क्योंकि जो सरकार द्वारा नमी निर्धारित की गई उसके अनुसार गेहूं की खरीद होगी। साफ, बिना नमी वाली गेहूं मंडी में आते ही खरीदी जाएगी। इसलिए किसान भी पूरा सहयोग प्रशासन का करें। बिना नमी, सुखी गेहूं लेकर मंडी पहुंचे।

गेंहू खरीद के लिए मंडियों में तैयारियां शुरू

उन्होंने कहा कि आढ़ती भी किसानों को सुखी, बिना नमी वाली गेहूं मंडी लेकर आने के लिए प्रेरित करें। मंडी में आने वाले किसानों के लिए पीने के पानी, साफ सफाई सहित अन्य जो-जो सुविधाएं फसल की खरीद संबंधित देनी होती है वो सभी पूरी है। किसान की फसल मंडी में आते ही बिके ताकि वो अपनी फसल बेचकर घर वापिस जा सकें ऐसी व्यवस्था खरीद के दौरान की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।