Move to Jagran APP

World Cup 2023: पानीपत के PVR सहित इन जगहों पर देख सकेंगे इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रविवार का दिन स्पोर्ट्स की दुनिया के लिए ऐतिहासिक दिन साबित होने वाला है। लोग भारत और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्डकप को लेकर काफी उत्साहित हैं वहीं पानीपत में फाइनल का प्रसारण पीवीआर में किया जाएगा। वहीं मॉडल टाउन में भी मैच के लिए बड़ी स्क्रीन का इंतजाम किया गया है। साथ ही बढ़ती भीड़ को देखकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

By Vinod JoshiEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sat, 18 Nov 2023 10:56 PM (IST)
Hero Image
पानीपत के PVR सहित इन जगहों पर देख सकेंगे इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला।
जागरण संवाददाता, पानीपत। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल को लेकर लोगों में इस कदर खुमार चढ़ा है कि वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण पीवीआर सिनेमा में किया जाएगा। सुपर संडे को खेले जाने वाला ये मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

सिनेमा में 324 सीटों की जगह

वर्ल्ड कप का खुमार पानीपत में देखने को मिलेगा, जहां शहर में पीवीआर सिनेमा समेत कई जगहों पर मैच दिखाने की व्यवस्था की गई है। इस मैच को लेकर लोग काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण शहर में मॉडल टाउन लाल टंकी मार्केट, पीवीआर सिनेमा और लव होटल में बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाया जाएगा। सिनेमा में कुल 324 सीट है और 100 सीट शनिवार शाम पांच बजे तक एडवांस बुक हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: Haryana News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्वाधिक मानदेय देने वाला राज्य बना हरियाणा, सेवानिवृत्त होने पर सरकार देगी इतनी धनराशि

200 लोगों के लिए इंतजाम

मॉडल टाउन में लाल टंकी मार्केट में आयोजन करवा रहे वार्ड 20 के पार्षद लोकेश नांगरू ने बताया कि 200 फैमिली के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। सभी मैच का आनंद ले सकेंगे, इसके साथ ही सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है। मैच के दौरान खाने की भी व्यवस्था की गई है। नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन मुकेश टूटेजा ने कहा कि इंडिया मैच जीतेगा और शाम को मॉडल टाउन में जश्न मनाया जाएगा। खूब आतिशबाजी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: CET Exam In Haryana: सीईटी परीक्षा में सीएम मनोहर लाल के निर्देश पर तीन कर्मचारी बर्खास्त, दूसरे की जगह दे रहे थे पेपर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।