अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का आक्रोश, कैथल में करनाल रोड बाईपास चौक दो घंटे जाम
Bharat Bandh अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं में आक्रोश दिखा। कैथल में करनाल रोड बाईपास चौक में दो घंटे जाम लगा दिया गया। बस स्टैंड का मुख्य गेट पांच मिनट के लिए बंद रखा गया। पुलिस ने खुलवाया।
By Anurag ShuklaEdited By: Updated: Mon, 20 Jun 2022 05:19 PM (IST)
कैथल, जागरण संवाददाता। सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में युवक अपने पथ से भटकने लगे हैं। चार दिनों से युवा इस योजना के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को युवा हनुमान वाटिका में एकत्रित हुए और उसके बाद सुबह करीब दस बजे करनाल रोड बाइपास पर जाम लगा दिया।
जाम लगाने वाले ज्यादातर युवाओं ने मुंह पर कपड़े बांधे हुए थे और हाथों में तिरंगा लिया हुआ था। जाम की सूचना मिलने के बाद डीएसपी विवेक चौधरी और डीएसपी अभिमन्यु भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। युवाओं ने करीब दो घंटे तक जमकर बवाल किया। केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की।
जाम के दौरान भाकियू चढ़ूनी गुट के जिलाध्यक्ष महावीर नरड़ और एसएफआइ के सदस्य भी मौजूद रहे। करीब 12 बजे पुलिस ने जाम खुलवा दिया और युवाओं की भीड़ को खदेड़ दिया। हालांकि इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ी।
बस स्टैंड पर पहुंच गए युवाकरीब साढ़े 11 बजे युवाओं का एक झुंड अचानक से बस स्टैंड की तरफ दौड़ पड़ा। यह देखकर पुलिस के भी हाथ पांच फूल गए और युवाओं के पीछे-पीछ़े पुलिस भी दौड़ने लगी। युवाओं ने बस स्टैंड के दोनों मुख्य गेट बंद कर दिए और नारेबाजी करने लगे। हालांकि पुलिस ने पांच मिनट में ही दोनों गेट खुलवा दिए और युवाओं को वापस चौक की तरफ भेज दिया। भाकियू से महावीर ने युवाओं को बस स्टैंड से हटने के लिए कहा था और चौक पर आने के लिए अपील की थी।
वाहन चालक रहे परेशानजाम के कारण करीब दो घंटों तक वाहन चालक परेशान रहे। रोडवेज की करनाल और जींद जाने वाली बसों को दूसरे रास्तों से जाना पड़ा। जींद रोड पर अस्पताल होने के कारण लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि जाम के दौरान एंबुलेंस को रास्ता दिया गया। इसके अलावा लोगों को नहीं जाने दिया गया। कई बार वाहन चालकों और युवाओं के बीच बहस भी हुई। युवाओं के डर से चौक पर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी बंद कर ली थी।
डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि करनाल रोड बाइपास पर जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। युवाओं ने करीब दो घंटे जाम लगाए रखा। कई बार समझाने के बाद युवा नहीं माने तो पुलिस ने जाम खुलवा दिया था। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।