Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हुड्डा से विचारधारा की लड़ाई: अजय सिंह यादव

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : पूर्व मंत्री कैप्टन अजय ¨सह यादव ने कहा कि मैं कांग्रेस का वरिष्

By JagranEdited By: Updated: Tue, 27 Feb 2018 07:00 PM (IST)
Hero Image
हुड्डा से विचारधारा की लड़ाई: अजय सिंह यादव

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी :

पूर्व मंत्री कैप्टन अजय ¨सह यादव ने कहा कि मैं कांग्रेस का वरिष्ठ नेता हूं किसी का पिछलग्गू नहीं। अशोक तंवर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हैं तथा किरण चौधरी सीएलपी नेता, इसलिए उनका सम्मान करना मेरा दायित्व है। मैं किसी भी अन्य कांग्रेसी नेता के पीछे भागने वाला नहीं हूं। कैप्टन यादव मंगलवार को मॉडल टाउन स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर हाल ही में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए उनके बेटे चिरंजीव राव भी मौजूद थे। कैप्टन यादव ने चिरंजीव राव को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर सोनिया गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार जताया। भूपेंद्र ¨सह हुड्डा अगर प्रदेशाध्यक्ष बने तो भी क्या वे उनके साथ रहेंगे इस सवाल पर कैप्टन यादव ने कहा कि हुड्डा ने मेरी भैंस थोड़ी ना खोल रखी है। मेरा उनसे विरोध सिर्फ विचारधारा का है। मैंने इलाके के लिए लड़ाई लड़ी, इसमें व्यक्तिगत कोई स्वार्थ नहीं रहा। कांग्रेसी नेताओं की गुटबाजी पर कैप्टन ने कहा कि अपनी मजबूती को भूलकर सभी को पार्टी की मजबूती पर ध्यान देने की जरूरत है। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ शिलान्यास करने तक ही सीमित है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इतने शिलान्यास हो गए हैं कि एक मालगाड़ी भरी जा सकती है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ¨सह पर भी इलाके की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि वे ऐसी गाय है जो दूध भी नहीं दे रही और लात भी मार रही है। अपने गांव तक का उन्होंने विकास नहीं कराया। वहीं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चिरंजीव राव ने कहा कि 28 फरवरी को शहर भर में रोड शो किया जाएगा तथा इसके पश्चात अपने आवास पर जनसभा भी करेंगे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर