Move to Jagran APP

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से देशभक्ति का दिया संदेश

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान के तहत ऐतिहासिक स्थलों पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 09 Aug 2022 06:23 PM (IST)
Hero Image
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से देशभक्ति का दिया संदेश

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान के तहत ऐतिहासिक स्थलों पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिले के ऐतिहासिक तथ्यों के साथ आजादी की गौरव गाथा पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में मंगलवार को रेवाड़ी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा सहित जिला प्रशासन रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ करते हुए उपमंडल अधिकारी सिद्धार्थ दहिया ने कहा कि हम सभी को अपने घर में तिरंगा लगाना है। यह मुहिम सभी भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही है। उन्होंने सभी से 13 से 15 अगस्त तक घरों में तिरंगा लहराने के साथ राष्ट्र के प्रति ईमानदारी, राष्ट्रप्रेम, राष्ट्र की सुरक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम जन जागरूकता की अलख जगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत मां को वीरों की जननी कहा जाता है। रेवाड़ी जिला वीरों की भूमि है आजादी से पूर्व अनेक ऐसे गौरवमई क्षणों का साक्षी रहा है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वरिष्ठ साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में उपजिला शिक्षा अधिकारी डा. खुशीराम, प्राचार्य दुर्गादास, मनोज कुमार, विजय सिंह, ब्रह्मानंद, सविता मदान सहित शिक्षक गण व शहरवासी उपस्थित रहे।

बावल के ऐतिहासिक स्कूल में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम :

संवाद सहयोगी, बावल :

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में बावल उपमंडल में देश की आजादी से पूर्व स्थापित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उपमंडल अधिकारी संजीव कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसडीएम ने स्कूल परिसर में स्थित स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर सपूतों को सलाम किया। अपने संबोधन में उपमंडल अधिकारी ने कहा कि तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है, जो देश की संप्रभुता और स्वाभिमान का प्रतीक है। इससे हमें राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा मिलती है। हमें इसका मान-सम्मान सदैव बनाए रखना है और हमें 'झंडा ऊंचा रहे हमारा' संदेश को याद रखना है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमें राष्ट्र के प्रति निष्ठा और समर्पण की प्रेरणा देता है। एसडीएम ने सभी क्षेत्र वासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने के साथ दूसरों को मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर बच्चों व कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रदीप कुमार, जसबीर, शिवनारायण, नत्थूराम, रामेश्वर दयाल, अशोक कुमार, भरत लाल, होशियार सिंह, सतबीर ढिल्लो, गुरुमुख, हेमंत सैनी, कमलेश व राकेश आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।