सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से देशभक्ति का दिया संदेश
आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान के तहत ऐतिहासिक स्थलों पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान के तहत ऐतिहासिक स्थलों पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिले के ऐतिहासिक तथ्यों के साथ आजादी की गौरव गाथा पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में मंगलवार को रेवाड़ी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा सहित जिला प्रशासन रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ करते हुए उपमंडल अधिकारी सिद्धार्थ दहिया ने कहा कि हम सभी को अपने घर में तिरंगा लगाना है। यह मुहिम सभी भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही है। उन्होंने सभी से 13 से 15 अगस्त तक घरों में तिरंगा लहराने के साथ राष्ट्र के प्रति ईमानदारी, राष्ट्रप्रेम, राष्ट्र की सुरक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम जन जागरूकता की अलख जगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत मां को वीरों की जननी कहा जाता है। रेवाड़ी जिला वीरों की भूमि है आजादी से पूर्व अनेक ऐसे गौरवमई क्षणों का साक्षी रहा है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वरिष्ठ साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में उपजिला शिक्षा अधिकारी डा. खुशीराम, प्राचार्य दुर्गादास, मनोज कुमार, विजय सिंह, ब्रह्मानंद, सविता मदान सहित शिक्षक गण व शहरवासी उपस्थित रहे।