Move to Jagran APP

चार घंटे रेल मार्ग पर बैठे आंदोलनकारी, चार ट्रेन प्रभावित

आंदोलनकारियों के धरना के कारण तीन ट्रेनें चार घंटे की देरी से रवाना हुई वहीं एक ट्रेन को रद करना पड़ा। स्थानीय रेवाड़ी रेलवे स्टेशन व पाल्हावास रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए थे।

By JagranEdited By: Published: Thu, 18 Feb 2021 07:26 PM (IST)Updated: Thu, 18 Feb 2021 07:26 PM (IST)
चार घंटे रेल मार्ग पर बैठे आंदोलनकारी, चार ट्रेन प्रभावित

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बृहस्पतिवार को आंदोलनकारियों ने चार घंटे तक रेल मार्ग को बाधित रखा। आंदोलनकारियों ने दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रेवाड़ी-अलवर मार्ग पर अजरका रेलवे स्टेशन तथा रेवाड़ी-रोहतक रेल मार्ग पर पाल्हावास रेलवे स्टेशन पर धरना दिया। आंदोलनकारियों के धरना के कारण तीन ट्रेनें चार घंटे की देरी से रवाना हुई, वहीं एक ट्रेन को रद करना पड़ा। स्थानीय रेवाड़ी रेलवे स्टेशन व पाल्हावास रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए थे। धरना के दौरान किसी प्रकार का बवाल नहीं होने पर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।

दिल्ली-जयपुर हाईवे के शाहजहांपुर-जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर पर धरना दे रहे आंदोलनकारी ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर अलवर रेलमार्ग पर दोपहर 12 बजे अजरका रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा धरना दिया। आंदोलनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की तथा तीनों कृषि कानूनों को रद करने की मांग की। रेल मार्ग पर ही आयोजित सभा को डा. संजय माधव, रामकिशन महलावत, हरफूल सिंह, बलबीर छिल्लर, बस्तीराम प्रधान, सुमेर सिंह जेलदार, रघुवीर सिंह भेरा, सतवीर सिंह व निशा सिद्धू आदि ने संबोधित किया।

दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन(चढूनी), जय किसान आंदोलन व आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की ओर से पाल्हावास रेलवे स्टेशन पर धरना दिया गया। इस अवसर पर आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन रेवाड़ी के जिला सचिव किसान नेता रामकुमार, अमर सिंह, जय किसान आंदोलन के जिला अध्यक्ष मास्टर धर्म सिंह, कप्तान जगदीश, अभय सिंह, तोताराम, मूलचंद, भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिला प्रधान समय सिंह, उप प्रधान कुलदीप सिंह, जगदीश गुर्जर, चुन्नी लाल, सवाचंद नंबरदार, एडवोकेट उमेश यादव, कमल यादव, रोहित यादव, पूर्व सरपंच बलवान, हंसराज पूनिया, बलवान सिंह, दीप चंद, गूगन सिंह आदि मौजूद रहे।

भारी पुलिस बल रहा तैनात

आंदोलनकारी किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर रैेपिड एक्शन फोर्स, स्थानीय पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई थी। पाल्हावास रेलवे स्टेशन पर भी रोहड़ाई थाना पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल के जवान बड़ी संख्या में तैनात रहे। पाल्हावास स्टेशन पर आंदोलनकारियों से ज्यादा पुलिस के जवानों की संख्या रही।

ये ट्रेनें रहीं प्रभावित

रेल रोको आंदोलन के चलते रेवाड़ी-श्रीगंगानगर विशेष रेल सेवा को रेलवे द्वारा रद कर दिया गया। यह ट्रेन 12 बजकर 50 मिनट पर रेवाड़ी से श्री गंगानगर के लिए रवाना होती है। इसके अतिरिक्त रेवाड़ी-अलवर लाइन पर आंदोलनकारियों के बैठने के कारण जैसलमेर-जम्मूतवी ट्रेन को राजगढ़ स्टेशन पर, दिल्ली-बाडमेर-जैसलमेर को रेवाड़ी स्टेशन पर, बरेली-भुज त्योहार स्पेशल को गुरुग्राम स्टेशन पर 4 बजे तक रोका गया। इस दौरान यात्रियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। आंदोलनकारियों को रेल मार्ग से हटने के बाद ट्रेनों को रवाना किया गया। रेवाड़ी-रोहतक रेल मार्ग पर दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक कोई भी ट्रेन न होने के कारण स्थिति सामान्य रही।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.