Move to Jagran APP

महेंद्रगढ़ व बेरली रोड पर आरओबी की जीएडी मंजूर, जल्द होगा टेंडर

जागरण संवाददाता रेवाड़ी महेंद्रगढ़ रोड व बेरली रोड पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग

By JagranEdited By: Updated: Tue, 26 Jul 2022 07:34 PM (IST)
Hero Image
महेंद्रगढ़ व बेरली रोड पर आरओबी की जीएडी मंजूर, जल्द होगा टेंडर

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:

महेंद्रगढ़ रोड व बेरली रोड पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग जल्द पूरी होने जा रही है। रेलवे की ओर से इसे मंजूर किए जाने के बाद सभी तकनीकी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। रेवाड़ी-नारनौल व रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रेल मार्ग पर स्थित एलसी नंबर-तीन व 59-ए पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए रेलवे ने जनरल एग्रीमेंट ड्राइंग (जीएडी) को मंजूरी प्रदान कर दी है। दोनों फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए महीने भर के अंदर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इन रेलवे ओवरब्रिज के बनने के बाद शहरवासियों को काफी राहत मिल सकेगी और यातायात सुगम बन सकेगा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पिछले दिनों रेल मंत्री को अवगत करवाया था कि करीब दो वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार ने अपने हिस्से का पैसा देने की स्वीकृति प्रदान कर दी थी। पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी मंत्रालय की ओर से इस कार्य को हरी झंडी प्रदान करते हुए रेलवे बोर्ड को इसकी मंजूरी के लिए भेजा था।रेलवे बोर्ड ने भी योजना को अपनी मंजूरी दे दी थी, लेकिन कार्य में प्रगति नहीं हो पा रही है। रेल मंत्री ने हाल ही में अपने पत्र के जवाब में बताया कि ओवरब्रिज के लिए जीएडी को मंजूरी दे दी गई है और जल्दी इसके टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। टेंडर की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि वह शहर की सूरत को बदलने के लिए लगातार प्रयासरत है और इसी का नतीजा है कि रेलवे विभाग की ओर से पिछले दिनों शहर के डबल फटक अंडरपास का तोहफा मिला था जो जनता को समर्पित किया जा चुका है। भाड़ावास फाटक पर ओवरब्रिज व अंडरपास की मंजूरी मिलने के बाद वहां काम काफी तेजी से चल रहा है। बता दें कि शहर स्थित इन रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इन फाटक के बंद होने के बाद शहर की कई कालोनियों व रेवाड़ी से आवागमन करने वाले हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार फाटक खुलने का के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।