सितंबर-अक्टूबर माह के मध्य होंगी अर्धवार्षिक परीक्षाएं
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: राजकीय स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं सितंबर-अक्टूबर माह के मध्य होंगी
By JagranEdited By: Updated: Wed, 17 Aug 2022 06:37 PM (IST)
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:
राजकीय स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं सितंबर-अक्टूबर माह के मध्य होंगी। इसको लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से डेटशीट जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार अर्धवार्षिक परीक्षाएं 29 सितंबर से आरंभ होंगी। हालांकि केवल छठी से बारहवीं के विद्यार्थियों की ही अर्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों का मूल्यांकन एफएलएन कार्यक्रम के तहत ही किया जाएगा। डेटशीट जारी होने के पश्चात विद्यालयों में तैयारियां आरंभ हो गई हैं। यह रहेगी अर्धवार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट: विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से छठी से बारहवीं के लिए जारी की डेटशीट के अनुसार 29 सितंबर को छठी कक्षा के हिदी, सातवीं के अंग्रेजी, आठवीं के गणित, 11वीं के अंग्रेजी व 12वीं के गणित, बायोलाजी, राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। इसी प्रकार 30 सितंबर को छठी के अंग्रेजी, सातवीं के विज्ञान, आठवीं के हिदी, नौवीं के संस्कृ़त, उर्दू, पंजाबी, एनएसक्यूएफ, 11वीं व 12वीं के अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। तीन अक्टूबर को छठी के संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, सातवीं के गणित, आठवीं के अंग्रेजी, नौवीं के गणित, दसवीं के सामाजिक विज्ञान, 11वीं के गणित, बायोलाजी, राजनीतिक विज्ञान तथा 12वीं के इतिहास, भौतिक विज्ञान व अकाउंटेंसी विषय की परीक्षा होगी। चार अक्टूबर को छठी कक्षा के विज्ञान, सातवीं के संस्कृत, पंजाबी व उर्दू, आठवीं के सामाजिक विज्ञान, नौवीं के हिदी, दसवीं के गणित, 11वीं के फाइन आर्ट्स, म्यूजिक, साइक्लोजी, कृषि तथा 12वीं की कंप्यूटर साइंस व भूगोल की परीक्षा होगी। छह अक्टूबर को छठी की ड्राइंग, म्यूजिक, सातवीं की सामाजिक विज्ञान, आठवीं की संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, नौवीं की विज्ञान, दसवीं की हिदी, 11वीं की समाज शास्त्र, बिजनेस स्टडी, रसायन शास्त्र, 12वीं की अंग्रेजी विषय तथा सात अक्टूबर को छठी कक्षा की सामाजिक विज्ञान, आठवीं की हिदी, आठवीं की ड्राइंग, म्यूजिक, कृषि, नौवीं की सामाजिक विज्ञान, दसवीं की विज्ञान, 11वीं की संस्कृत, पंजाबी, उर्दू और 12वीं की हिदी विषय की परीक्षा होगी। दस अक्टूबर को छठी की गणित, सातवीं की ड्राइंग, म्यूजिक, कृषि, आठवीं की विज्ञान, नौवीं की अंग्रेजी, दसवीं की संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, 11वीं की इतिहास, भौतिक विज्ञान व अकाउंटेंसी, 12वीं की समाज शास्त्र विषय की परीक्षा होगी। 11 अक्टूबर को 11वीं की हिदी व 12वीं की संस्कृत, पंजाबी, उर्दू विषय तथा 12 अक्टूबर को 11वीं की कंप्यूटर साइंस, भूगोल और 12वीं की एनएसक्यूएफ विषय की परीक्षा होगी। 13 अक्टूबर को 11वीं की एनएसक्यूएफ तथा फाइन आर्ट्स, म्यूजिक, साइक्लोजी, कृषि विषय की परीक्षा होगी।
---------- अर्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर निदेशालय की ओर से जारी की गई डेटशीट के अनुसार तैयारियां करने के लिए स्कूल मुखियाओं को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। विभागीय अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।
- डा. खुशीराम यादव, उप जिला शिक्षा अधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।