मोबाइल की लत ने किया कंगाल, बेटे की करतूत से हर कोई हैरान; पिता के नाम पत्र लिखकर गायब हुआ छात्र
Rewari News रेवाड़ी में 18 वर्षीय एक छात्र अपने पिता के मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते सट्टेबाजों के चक्कर में फंस गया। इतना ही नहीं उसने मां के गहने चोरी करके उनके पैसे भी सट्टे में लगा दिए। इसके बाद वह पिता के नाम पर एक पत्र लिखकर चला गया। परिजनों ने छात्र को सभी जगह ढूंढ लिया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। मोबाइल से जहां अच्छी जानकारी मिलती है, वहीं दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। स्कूल कार्य करने के बहाने पिता से मोबाइल लेकर 18 साल का छात्र ऑनलाइन गेम खेलने में चक्कर में पड़ गया।
सवा लाख रुपये हारने के बाद उसने सट्टेबाजों को मां के गहने चोरी कर बेच कर रकम दे दी। यह करतूत पिता को नहीं चले इसके लिए पिता के नाम पत्र लिखकर घर से गायब हो गया।पत्र में उसने लिखा है कि पिता को उसकी हरकत पता चलेगी तो पीटेंगे। पिता की शिकायत पर रेवाड़ी के सदर थाना पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की है। छात्र रविवार शाम को घर से लापता हुआ था।
तकनीकी कोर्स कर रहा है छात्र
बताया गया कि वह शहर में स्थित एक पॉलिटेक्निक कॉलेज से तकनीकी कोर्स कर रहा है। छात्र अपने दोस्त की बाइक भी यह कर ले गया कि मां को डॉक्टर के पास लेकर जाना है। जिस मोबाइल से वह ऑनलाइन गेम खेल रहा था, उसे भी बंद कर दिया है।
इस डर की वजह से हुआ गायब
पत्र में उसने लिखा है कि वह पीटे जाने के डर से घर छोड़ रहा है। पुलिस साइबर सेल की मदद से यह जानकारी जुटा रही है कि छात्र किसी साइट पर ऑनलाइन सट्टा खेल रहा था और किसके संपर्क में रहता है।दो युवकों को किया गिरफ्तार
पलवल साइबर थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक लोगों को लालच देकर उनके नाम बैंक खाते खुलवाते और इनमें ठगी के पैसे ट्रांसफर करा लेते। आरोपित साइबर ठगी के इन पैसों को खातों से निकालकर साइबर गिरोह के सदस्यों को दे देते थे। इसके लिए उन्हें कमीशन मिलता था।पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपितों को पूछताछ के लिए तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उधर, जिले में साइबर ठगी के चार नए मामले दर्ज किए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।