Rewari Crime: घर का बुझा चिराग, नहाने गए किशोर की जोहड़ में डूबने से मौत; घर में पसरा सन्नाटा
रेवाड़ी शहर (Rewari News) के गांव कसौला में आज सुबह पोखर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद लेकर शव को बाहर निकाला। बता दें मृतक अपने मां-बाप का इकलौता संतान था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा। हादसे के बाद से ही परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। जिले के गांव कसौला में शुक्रवार की सुबह जोहड़ में नहाने के लिए उतरे किशोर की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक अपने माता-पिता की इकलौता बेटा था। किशोर की मौत के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है।
संदीप व उसके दोस्त नहाने के लिए गांव के जोहड़ में उतरे
पुलिस के अनुसार गांव कसौला का रहने वाला 17 वर्षीय संदीप कुमार प्रतिदिन दोस्तों के साथ सुबह दौड़ लगाने के लिए जाता था शुक्रवार की सुबह भी वह दोस्तों के साथ दौड़ लगाने के लिए गया था। गर्मी के कारण संदीप व उसके दोस्त नहाने के लिए गांव के जोहड़ में उतर गए।
दो घंटे की मशक्कत के बाद शव का निकाला बाहर
इस दौरान पैर फिसलने से संदीप जोहड़ के गहरे पानी में चला गया और डूब गया। सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और संदीप की तलाश की। ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद संदीप को जोहड़ से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
संदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। बेटे की मौत से स्वजन सदमे में है और गांव में भी मातम छाया हुआ है। सूचना के बाद पहुंची कसौला थाना पुलिस (Rewari Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बावल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा है।
यह भी पढ़ें: Rewari Crime: युवक की पीट-पीट कर हत्या, शव फेंक फरार हुए बदमाश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।